NAI Recruitment 2023: राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान में एमटीएस सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

NAI Recruitment 2023 | राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान भर्ती 2023

National Ayurved Institute Recruitment 2023: राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान मेंएमटीएस सहित विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 29 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। सरकरी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है जो 05 जुलाई 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार NAI Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.nia.edu.in पर विजिट कर सकते है।

NAI Notification 2023 Details

NAI Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामराष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान
पदनामविभिन्न
कुल पद29
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

NAI Recruitment 2023 Important Date

आवेदन प्रारंभ तिथि25/05/2023
अन्तिम तिथि05/07/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि05/07/2023
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

NAI Recruitment 2023 Application Fee

पद नामसामान्य /ओबीसीएससी/एसटी /ईडब्ल्यूएस
Radiologist35003000
Bio Chemist35003000
Clinical Registrar35002000
Junior Secretariat Assistant20001800
Pharmacist20001800
Jr. Medical Lab Technologist20001800
Multi Tasking Staff20001800
Nursing Officer25002000
Accounts Officer25002000

भूगतान: परीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

NAI Recruitment 2023 Age Limit

पद नामअधिकतम आयु
Radiologist40 वर्ष
Bio Chemist40 वर्ष
Clinical Registrar40 वर्ष
Junior Secretariat Assistant27 वर्ष
Pharmacist30 वर्ष
Jr. Medical Lab Technologist28 वर्ष
Multi Tasking Staff25 वर्ष
Nursing Officer30 वर्ष
Accounts Officer56 वर्ष
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

NAI Vacancy 2023 Details

  • Radiologist : 1 पद
  • Clinical Registrar : 1 पद
  • Junior Secretariat Assistant : 2 पद
  • Pharmacist : 2 पद
  • Jr. Medical Lab Technologist : 2 पद
  • Nursing Officer : 2 padu
  • Multi Tasking Staff: 18 पद
  • Accounts Officer: 1 पद

NAI Recruitment 2023 Educational Qualification

  • Radiologist : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोलॉजी से एमडी किया होना चाहिए।
  • Clinical Registrar : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कयाचिकत्सा विषय से एमडी किया होना चाहिए।
  • Junior Secretariat Assistant : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए। कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। टाइपिंग स्पीड 35 WPM होनी चाहिए।
  • Pharmacist : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं के साथ फार्मेसी का डिप्लोमा होना चाहिए।
  • Jr. Medical Lab Technologist : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान के साथ 12वीं पास होना चाहिए। और डीएमएलटी होना चाहिए।
  • Nursing Officer : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए।
  • Multi Tasking Staff: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए।
  • Accounts Officer: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सीए किया होना चाहिए

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nia.edu.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से NAI Bharti 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास NAI Recruitment 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी NAI Vacancy 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान भर्ती का लाभ मिल सके।

Leave a Comment