Indian Army TES 50 Recruitment 2023: आर्मी में 10वीं 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, मुफ्त करें आवेदन

Indian Army TES 50 Recruitment 2023 | भारतीय सेना टेस 50 भर्ती 2023

Indian Army TES 50 Recruitment 2023: इंडियन आर्मी द्वारा TES 50 भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन हेतु अधिसूचना जारी की है है। यह भर्ती 10+2 तकनीकी प्रवेश योजना 50 के अंतर्गत हो रही है। आर्मी भर्ती के लिए कुल 90 पद जारी किए गए है। जिन्हे आवश्यकता अनुसार कम या अधिक किया जा सकता है।

Indian Army 10+2 TES 50 Online Form 01 जून से शुरू हो चुके है जो 28 जुलाई 2023 तक चलेंगे। Indian Army TES 50 Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in या नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से आवेदन फार्म भर सकते है।

Indian Army TES 50 Notification 2023 Details Overview

Indian Army TES 50 Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामभारतीय सेना
पदनामTES 50
कुल पद90
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

Indian Army TES 50 Recruitment 2023 Important Dates

Post NameIndian Army TES 50 Recruitment 2023
Post Date01/06/2053
Last Date28/07/2023 (Extended)
Exam DateNotified Soon…

Indian Army TES 50 Recruitment 2023 Application Fees

भारतीय सेना में TES 50 पदों पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन फीस निशुल्क रखी गई है।

All CategoriesNo Fees

Indian Army TES 50 Recruitment 2023 Age Limit

भारतीय सेना आर्मी TES 50 पदो पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष 6 महीने और अधिकतम आयु 19 वर्ष 6 महीने तक होनी चाहिए।

Minimum Age16 Year 6 Month
Maximum Age19 Year 6 Month

Indian Army TES 50 Recruitment 2023 Eligibility

  • JEE Mains Indian Army TES 50 Course के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।
  • भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित पीसीएम स्ट्रीम में न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण

Indian Army TES 50 Vacancy 2023

Indian Army TES 50 Scheme के तहत कुल 90 पदों पर आवेदन हेतु अधिसूचना जारी की गई है। आवश्यकता अनुसार पदों में बदलाब किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार घोषित पदों पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Indian Army TES 50 Recruitment 2023 फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे

  • Indian Army TES 50 Online Form 2023 के लिए आवेदन शुरू हो गए है। आप ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी और आदि और दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म स्वीकार नही किया जायेगा। लेकिन भारतीय सेना आर्मी TES 50 पदो के लिए आवेदन शुल्क नही लिया जायेगा।

जरूरी सूचना – इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अधिसूचना पढ़ सकते है।

उपयोगी लिंक

Date Extended Notice
ऑनलाइन आवेदन Click Here
अधिसूचना Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप Click Here
टेलीग्राम चैनल Click Here
अन्य जानकारी Click Here

3 thoughts on “Indian Army TES 50 Recruitment 2023: आर्मी में 10वीं 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, मुफ्त करें आवेदन”

Leave a Comment