Delhi DDA Vacancy 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण में 687 पदों पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन

Delhi DDA Vacancy 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 687 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जून से शुरू हो चुके है जो 02 जुलाई 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार Delhi DDA Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर विजिट कर सकते है।

Delhi DDA Notification 2023 Details Overview

DDA Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामदिल्ली विकास प्राधिकरण
पदनामविभिन्न
कुल पद687
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

Delhi DDA Vacancy 2023 : महत्वपूर्ण दिनांक

Delhi DDA Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 जून से शुरू हो चुके हैं जो 2 जुलाई 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार घोषित आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करें। आखिरी तारीख के बाद संस्थान द्वारा DDA Recruitment 2023 के लिए आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा।

आवेदन प्रारंभ तिथि03/06/2023
अन्तिम तिथि02/07/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि02/07/2023
परीक्षा तिथि01/08/2023-30/09/2023
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

Delhi DDA Vacancy 2023: आवेदन शुल्क

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2023 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदक शुल्क 1000 रुपए जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भूगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस1000
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

Delhi DDA Vacancy 2023 : आयुसीमा

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2023 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों की अधिकतम आयु संस्थान द्वारा पदों के अनुसार अलग अलग रखी गई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2023 प्रक्रिया के तहत आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है।

पद नामअधिकतम आयु
Assistant Accounts Officer
Assistant Section Officer
Architectural Assistan
Legal Assistant
Naib Tehsildar
Junior Engineer Civil
Surveyor
Patwari
Junior Secretariat Assistant
30 Yrs
27 Yrs
30 Yrs
30 Yrs
30 Yrs
27 Yrs
25 Yrs
27 Yrs
27 Yrs
दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

Delhi DDA Vacancy 2023 : कुल पद

  • Assistant Accounts Officer : 51 Post
  • Assistant Section Officer : 125 Post
  • Architectural Assistant: 9 Post
  • Legal Assistant : 15 Post
  • Naib Tehsildar : 4 Post
  • Junior Engineer (Civil) : 236 Post
  • Surveyor : 13 Post
  • Patwari : 40 Post
  • Junior Secretariat Assistant : 194 Post
  • Total Post : 687

Delhi DDA Recruitment 2023 के लिए जरूरी पात्रता

  • Assistant Accounts Officer (AAO) : CA/ CS/ ICWA/ MBA (Finance)
  • Assistant Section Officer (ASO) : Graduate
  • Architectural Assistant : Degree in Architecture
  • Legal Assistant : LLB (Degree in Law)
  • Naib Tehsildar : Graduate
  • Junior Engineer (Civil) : Degree/ Diploma in Civil Engg.
  • Surveyor : ITI in Surveying
  • Patwari : Graduate
  • Junior Secretariat Assistant (JSA) : 12th Pass + Typing

चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।

ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से Delhi DDA Bharti 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास Delhi DDA Recruitment 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी Delhi DDA Vacancy 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी Delhi DDA Bharti का लाभ मिल सके।

Leave a Comment