IBPS Special Officer Recruitment 2023: आईबीपीएस में 1402 ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती

IBPS Special Officer Recruitment 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल सिलेक्शन द्वारा स्पेशल ऑफिसर पदों पर भर्ती हेतु शोर्ट अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1402 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। बैंकिग विभाग में ऑफिसर्स पदों पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

आईबीपीएस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से शुरू हो चुके है जो 21 अगस्त 2023 तक चलेंगे। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान 21 अगस्त 2023 तक कर सकते है। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार IBPS SO Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर विजिट कर सकते है।

आईबीपीएस एसओ भर्ती 2023 अधिसूचना

IBPS SO Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल सिलेक्शन
पदनामअधिकारी
कुल पद1402
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि01/08/2023
अन्तिम तिथि21/08/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि21/08/2023
परीक्षा तिथि28/01/2023
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस850 रुपए
एससी /एसटी175 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु28 वर्ष
आईबीपीएस स्पेशल ऑफिसर 13 भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

IBPS SO Vacancy 2023 : कुल पद

आईबीपीएस स्पेशल ऑफिसर के 1204 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार घोषित पदों पर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

  • IT Officer: 120 post
  • Agriculture Field Officer (AFO) : 500 Post
  • Rajbasha Adhikari : 41 Post
  • Law Officer : 10 Post
  • HR / Personal Officer : 31 Post
  • Marketing Officer (MO) : 700 Post

IBPS Special Officer Recruitment 2023 के लिए जरूरी पात्रता

  • IT Officer : Bachelor Degree with B Level Certificate OR Engineering Degree Computer Science/ Computer Applications/ Information Technology / Electronics / Electronics & Telecommunications/Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation.
  • Agriculture Field Officer (AFO) : Bachelor Degree in Engineering with Agriculture OR Equivalent Subject.
  • Rajbasha Adhikari : Master Degree in Hindi with English as a Subject in Degree Level. OR Master Degree in Sanskrit with Hindi and English as a Subject in Degree Level.
  • Law Officer : Bachelor Degree in Law.
  • HR / Personal Officer : Master Degree / PG Diploma in Personnel Management / Industrial Relations/ HR / HRD/ Social Work / Labour Law.
  • Marketing Officer (MO) : Master Degree / PG Diploma in Marketing / PGDBA / PGDBM/ PGPM/ PGDM

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

आईबीपीएस स्पेशल ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • IBPS स्पेशल ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से IBPS Special Officer Bharti 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास IBPS Special Officer Notification 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी IBPS Special Officer Vacancy 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी IBPS Bharti का लाभ मिल सके।

1 thought on “IBPS Special Officer Recruitment 2023: आईबीपीएस में 1402 ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती”

Leave a Comment