Success Story: राजस्थान में धौलपुर जिले के रहने वाले सुनील कुमार मीणा एक किसान के बेटे है। जिन्होनो असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी हासिल की है। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 187वीं रैंक हासिल की है। किसान परिवार से आने पर भी उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर सभी को चौका दिया। परिवार के साथ ही जिले का नाम रोशन किया। तो चलिए जानते है कौन है सुनील कुमार मीणा।
सुनील कुमार मीणा के बारे में
सुनील कुमार मीणा राजस्थान राज्य के धौलपुर जिले के रहने वाले है। वह धौलपुर जिले के रहरही गांव के निवासी है। सुनील के पिता भोर्या मीणा जोकि एक किसान है। बही माता हरिप्यारी देवी घर का काम काज संभालती है।
उन्होंने अपनी 5वीं से 12वीं तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय से पूरी पूरी की है। उन्होंने ने दिल्ली विश्व विद्यालय से स्नातक और पीजी की परीक्षा पास की है। सुनील के कुल 6 भाई बहन है जिसमे उनके दो भाई रेलवे में कार्यरत है। उनके जीवन में माता पिता के अलावा भाईयो का भी साथ रहा है।
सेल्फ स्टडी कर क्लियर की यूपीएससी परीक्षा
सुनील कुमार मीणा ने यूपीएससी की तैयारी में किसी तरह की कोचिंग का सहारा नही लिया। उन्होंने सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी परीक्षा क्लिक कर दिखाई। कामयाबी के लिए बहाना नहीं सही इरादा आपको और मजबूती देता है। सुनील ने भी लगातार तैयारी और कड़ी मेहनत के दम पर परीक्षा पास की है।
यह भी देखे : सिर्फ 1 साल की तैयारी में 22 साल की अनन्या सिंह बनी IAS, घर पर रहकर ऐसे बनाया स्टडी शेड्यूल
व्हाट्सएप ग्रुप | Click Here |
टेलीग्राम चैनल | Click Here |
अन्य जानकारी | यहां देखें |