ESIC Peramedical Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 1038 पदों पर निकली भर्ती

ESIC Peramedical Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1038 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

ईएसआईसी पैरामेडिकल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से शुरू हो चुके है जो 30 अक्टूबर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार ESIC Peramedical Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in पर विजिट कर सकते है।

ESIC Peramedical Recruitment 2023 Notification Overview

ESIC Peramedical Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामकर्मचारी राज्य बीमा निगम
पदनामविभिन्न
कुल पद1038
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि01/10/2023
अन्तिम तिथि30/10/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि30/10/2023
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस500 रुपए
एससी /एसटी/महिलाए250 रुपए (एग्जाम के बाद वापिस)
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25 से 37 वर्ष
कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

ESIC Peramedical Vacancy 2023: कुल पद

पद नामपदअधिसुचना
बिहार64नोटिस
चंडीगढ़ और पंजाब32नोटिस
छत्तीसगढ़23नोटिस
दिल्ली एनसीआर275नोटिस
गुजरात72नोटिस
हिमाचल प्रदेश06नोटिस
जम्मू एवं कश्मीर09नोटिस
झारखण्ड17नोटिस
कर्नाटक57नोटिस
केरल12नोटिस
मध्य प्रदेश13नोटिस
महाराष्ट्र71नोटिस
उत्तर पूर्व13नोटिस
ओडिशा28नोटिस
राजस्थान125नोटिस
तमिलनाडु56नोटिस
तेलंगाना70नोटिस
उत्तर प्रदेश44नोटिस
उत्तराखंड09नोटिस
पश्चिम बंगाल42नोटिस

ESIC Peramedical Recruitment 2023 Eligibility: जरूरी योग्यता

कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं या समकक्ष परीक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड पास होना चाहिए। पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें। 

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट ( पोस्ट अनुसार)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से ESIC Peramedical Bharti 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास ESIC Peramedical Recruitment 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी ESIC Peramedical Exam 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके।

1 thought on “ESIC Peramedical Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 1038 पदों पर निकली भर्ती”

Leave a Comment