NLC India Apprentice Recruitment 2023: एनएलसी इंडिया में 877 अपरेंटिस पदो पर निकली सीधी भर्ती

NLC India Apprentice Recruitment 2023: एनएलसी इंडिया द्वारा अपरेंटिस पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 877 ट्रैड अपरेंटिस और नॉन इंजीनियरिंग अपरेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। एमएलसी इंडिया को भारत सरकार का नवरत्न उद्यम भी कहा जाता है। नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए एनएलसी इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

एनएलसी इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है जो 10 नवंबर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार NLC India Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.nlcindia.in पर विजिट कर सकते है।

NLC India Apprentice Recruitment 2023 Notification Overview

NLC India Apprentice Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामएनएलसी इंडिया लिमिटेड
पदनामअपरेंटिस
कुल पद877
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि30/10/2023
अन्तिम तिथि10/11/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि10/11/2023
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस0
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष
NLC India Apprentice Bharti 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

NLC India Apprentice Vacancy 2023 Details

एनएलसी इंडिया में कुल 877 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। पोस्ट के अनुसार विस्तार से पदों की जानकारी नीचे दी गई है।

NLC India Trade Apprentice Vacancy 2023

  • Fitter : 120 Post
  • Turner : 45 Post
  • Mechanic (Motor Vehicle) : 120 Post
  • Electrician : 123 Post
  • Wireman : 110 Post
  • Mechanic (Diesel) : 20 Post
  • Mechanic (Tractor) : 10 Post
  • Carpenter : 10 Post
  • Plumber : 10 Post
  • Stenographer : 20 Post
  • Welder : 108 Post
  • PASAA : 40 Post

NLC India Non Engineering Graduate Apprentice Vacancy 2023

  • Commerce (B.Com): 24 Post
  • Computer Science (Bsc.Computer Science) : 59 Post
  • Computer Application (BCA) : 23 Post
  • Business Administration (BBA) : 28 Post
  • Geology (Bsc.,Geology) : 7 Post

एनएलसी इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए जरूरी योग्यता

  • ट्रैड अपरेंटिस : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल टाइम इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट संबधित बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

एनएलसी इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2023 सैलरी

ट्रैड अपरेंटिस : 8776 से 10019 रुपए
नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट : 125524 रुपए

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • एनएलसी इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nlcindia.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment