DGHS Group B And C Recruitment 2023: स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में 487 पदों पर निकली भर्ती

DGHS Group B And C Recruitment 2023: स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 487 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

DGHS भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 नवंबर से शुरू हो चुके है जो 30 नवंबर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार DGHS Group B & C Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट hlldghs.cbtexam.in पर विजिट कर सकते है।

DGHS Group B And C Recruitment 2023 Notification Overview

DGHS Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नाम स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय
पदनामविभिन्न
कुल पद487
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि11/11/2023
अन्तिम तिथि30/11/2023
शुल्क भुगतान
अंतिम तिथि
01/12/2023
परीक्षा तिथिदिसंबर दूसरा सप्ताह
एडमिट कार्ड तिथिदिसंबर पहला सप्ताह

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25-30 वर्ष
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

आवेदन शुल्क

जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस600 रुपए
एससी /एसटी/ महिलाये0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

DGHS Group B And C Vacancy 2023: कुल पद

  • Research Assistant : 12 Post
  • Technician : 06 Post
  • Laboratory Attendant : 02 Post
  • Laboratory Assistant Grade II : 04 Post
  • Insect Collector : 02 Post
  • Technician : 04 Post
  • Laboratory Technician : 03 Post
  • Health Inspector : 06 Post
  • Field Worker : 01 Post
  • Library & Information Asst : 06 Post
  • Library Clerk : 02 Post
  • Physiotherapist : 06 Post
  • Medical social Welfare Officer : 06 Post
  • X-Ray Technician : 06 Post
  • Medical Laboratory Technologist : 06 Post
  • Instructor (VTW) Fitter Trade : 02 Post
  • Junior Medical Laboratory Technologist: 02 Post
  • Pressing Man : 05 Post

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय भर्ती 2023 के लिए जरूरी योग्यता

  • Research Assistant : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
  • Technician : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित स्ट्रीम से डिग्री होनी चाहिए।
  • Laboratory Attendant : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास किया होना चाहिए।
  • Laboratory Assistant Grade II : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
  • Insect Collector : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित स्ट्रीम से डिग्री होनी चाहिए।
  • Technician : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास की होना चाहिए।
  • Laboratory Technician : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास की होना चाहिए।
  • Health Inspector : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास की होना चाहिए। संबन्धित स्ट्रीम से डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए।
  • Field Worker : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास की होना चाहिए।
  • Library & Information Asst : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास की होना चाहिए।
  • Library Clerk : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास की होना चाहिए।
  • Physiotherapist : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी से डिप्लोमा या डिग्री पास की होना चाहिए।
  • Medical social Welfare Officer : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए।
  • X-Ray Technician : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास की होना चाहिए।
  • Medical Laboratory Technologist : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल लेबोरेटरी साइंस से डिग्री पास की होना चाहिए।
  • Instructor (VTW) Fitter Trade : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं के साथ आईटीआई पास की होना चाहिए।
  • Junior Medical Laboratory Technologist: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं DMLT पास की होना चाहिए।
  • Pressing Man : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं और आईटीआई पास की होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट (पोस्ट अनुसार)
  • मेरिट लिस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय भर्ती 2023 सैलरी

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पदों के अनुसार 18,000 से 142400 रुपए वेतन दिया जायेगा।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hlldghs.cbtexam.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment