Varanasi Sansad Rojgar Mela 2023: वाराणसी में सांसद रोजगार मेला का आयोजन, नौकरी पाने अवसर

Varanasi Sansad Rojgar Mela 2023: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सांसद रोजगार मेले का अयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में देश भर से 250 से अधिक प्राइवेट कंपनियां सामिल होंगी। आपको बता दे वाराणसी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संसदीय इलाका है। इस रोजगार मेले का आयोजन 9 दिसंबर और 12 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान वाराणसी में आयोजित किया जायेगा।

राजकीय आईटीआई वाराणसी के प्रधानाचार्य ने रोजगार फोकस से बात करते हुए बताया कि सांसद रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीए, एलएलबी सहित सभी पात्रता रखने वाले छात्र सामिल हो सकते है। सामिल कंपनियां मौके पर ही छात्रों का चयन करेंगी और न्युक्ति पत्र वितरण करेंगी। इस मेले के माध्यम से बैकिंग, मार्केटिंग, सिक्युरिटी आदि विभागो में भी भर्ती की जायेगी।

Sansad Rojgar Mela 2023 Varanasi Notification Details

काशी सांसद रोजगार मेला 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। जो उम्मीदवार प्राइवेट कंपनी में सीधे नौकरी पाना चाहते है। वह इस मेले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नीचे लिंक मिल जायेगी। जिसके माध्यम से आप सीधे पंजीकरण कर सकते है।

Varanasi Sansad Mega Job Fair 2023 में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े।

Company250+
Job LocationAll India
DesignationTrainee Base/ Full Time
Vecancy10000+
Salary9,000 – 50,000
Qualification10th, 12th, ITI, Diploma, Greduation, MBA, LLB Etc
OvertimeAs par Company Rules
ExperienceFresher And Experience Both
Minimum Age Limit18 Year
GenderMale/Female

Sansad Rojgar Mela 2023 Kashi के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Resume
  • Adhar Card
  • PAN Card
  • 10th,12th, Iti, Diploma, Btech, Educational Marksheet
  • Bank Passbook
  • 4 Photo

Varanasi Sansad Rojgar Mela 2023 Address

  • Venue – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी वाराणसी उत्तर प्रदेश
  • Date : 09 or 12/12/2023
  • Time : 10:00 AM से 04:00 PM
Varanasi Sansad Rojgar Mela 2023: वाराणसी में सांसद रोजगार मेला का आयोजन, नौकरी पाने अवसर
Varanasi Sansad Rojgar Mela 2023

सांसद रोजगार मेला 2023 काशी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

  • वाराणसी रोजगार मेला 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हेतु उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
ऑनलाइन पंजीकरणClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment