Income Tax Recruitment 2023: इनकम टैक्स विभाग में MTS सहित विभिन्न पदों पर निकली सीधी भर्ती

Income Tax Recruitment 2023: भारतीय आयकर विभाग में इंस्पेक्टर टैक्स और मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित विभिन्न के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए आयकर विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 291 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। आपको बता दे यह भर्ती स्पोर्टस कोटे के माध्यम से की जा रही है। इस भर्ती के लिए किसी प्रकार की परीक्षा का अयोजन नही किया जायेगा।

आयकर विभाग मुंबई भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुके है जो 19 जनवरी 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार Income Tax Mumbai Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.incometaxmumbai.gov.in पर विजिट कर सकते है।

Income Tax Sports Kota Recruitment 2023 Notification Details

Income Tax MTS Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामआयकर विभाग
पदनामऑफिसर /एमटीएस
कुल पद291
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि22/12/2023
अन्तिम तिथि19/01/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि19/01/2024

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवार200 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

आयकर निरीक्षक ऑफिसर18-30 वर्ष
आयकर सहायक18-27 वर्ष
मल्टी टास्किंग स्टाफ18-25 वर्ष
स्टेनोग्राफर ग्रेड II18-27 वर्ष
कैंटीन अटैंडेंट18-25 वर्ष
इनकम टैक्स भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त
छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

Income Tax Sports Kota Vacancy 2023 : कुल पद

पदनामपद
आयकर निरीक्षक ऑफिसर14
आयकर सहायक119
मल्टी टास्किंग स्टाफ137
स्टेनोग्राफर ग्रेड II18
कैंटीन अटैंडेंट3

Income Tax Recruitment 2023 Eligibility : जरूरी योग्यता

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए।
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए।
  • कैंटीन अटैंडेंट : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए।
  • आयकर निरीक्षक ऑफिसर : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री होनी चाहिए।
  • आयकर सहायक : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री होनी चाहिए।

खेलो के नाम

Income Tax Recruitment 2023: इनकम टैक्स विभाग में MTS सहित विभिन्न पदों पर निकली सीधी भर्ती
Income Tax Recruitment 2023

आयकर विभाग स्पोर्टस कोटा भर्ती 2023 के लिए सैलरी

पदनामसैलरी
आयकर निरीक्षक ऑफिसर44900-142400
आयकर सहायक25500-81100
मल्टी टास्किंग स्टाफ18000-56900
स्टेनोग्राफर ग्रेड II25500-81000
कैंटीन अटैंडेंट18000-56900

चयन प्रकिया

  • खेल दक्षता जांच
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • आयकर विभाग स्पोर्टस कोटा भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxmumbai.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

4 thoughts on “Income Tax Recruitment 2023: इनकम टैक्स विभाग में MTS सहित विभिन्न पदों पर निकली सीधी भर्ती”

  1. सर जिसके पास खेल का सटीफिकेट नही है तो कया वो फाम भर सकता है

    Reply

Leave a Comment