यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक मामले पर बोर्ड ने छात्रों से मांगें सबूत, जानें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है। छात्र बोर्ड पर पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे है।  जिसे लेकर बोर्ड ने उन सभी छात्रों के लिए एक नोटिस जारी किया है। बोर्ड अब उन सबूतों को इकट्ठा करना चाहता है जिन्हें दिखाकर छात्र पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे है।

बोर्ड ने मांगे सबूत

बोर्ड ने जारी नोटिस में कहा कि अगर किसी छात्र के पास पेपर लीक एवम वायरल प्रश्न पत्र को लेकर कोई भी साक्ष्य है। तो वह बोर्ड की अधिकारिक मेल board@uppbpb.gov.in पर 23 फरवरी 2024 शाम 6 बजे तक भेज सकते है। बोर्ड इन सभी साक्ष्यों को जांच कमेटी के साथ चर्चा करेंगी। जिससे निर्णय सही लिया जा सके। 

उत्तर प्रदेश में लाखो छात्र यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे है। छात्र पेपर रद्द कर फिर से एग्जाम कराने की मांग कर रहे है। इसके लिए विभिन्न कोचिंग और छात्र जगह जगह धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। 

छात्रों का कहना है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर पेपर लीक हो गए थे। लेकिन बोर्ड ने इन सभी आरोपी को खारिज कर दिया। हालांकि बोर्ड ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए एक जांच कमेटी गठित की है। जो इन सभी दावों की जांच करेंगी और पता लगाएगी कि क्या सच में पेपर लीक हुआ है या नही। 

सॉल्वर गैंग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जगह जगह छापेमारी करके सॉल्वर गैंग को पकड़कर उनपार मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 18 फरवरी को 93 लोगो को गिरफ्तार किया था। 17 फरवरी को 122 लोगो को परीक्षा में नकल और धोखाधड़ी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है।

UPP Police Exam Leak Noticed

Leave a Comment