आंध्र प्रदेश में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे उत्पादन, आईटी और बैंकिंग क्षेत्र की बड़ी 12 से अधिक कंपनिया सामिल होंगी। रोजगार मेले में अशोक लीलैंड, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, ICICI बैंक, अमेजन, हेतरो लैब्स, ग्रीनटेक इंडस्ट्रीज जैसी कंपनिया सामिल है। अच्छी प्राइवेट कंपनी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
इस रोजगार मेले के माध्यम से 1500 से अधिक बेरोजगार युवाओं को इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किया जाना है। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कंपनी की पालिसी अनुसार वेतन दिया जायेगा।
अगर आप भी 10वी, 12वीं आईटीआई , डिप्लोमा, स्नातक, बी टेक पास उम्मीदवार है और पसन्द की नौकरी पाना चाहते है और आप आंध्र प्रदेश के निवासी तब आपको इस रोजगार मेले में भाग लेने का सुनहरा अवसर है। रोजगार मेले का आयोजन 15 मार्च 2024 को राजकीय आईटीआई धोने नंदयाल जिला आंध्र प्रदेश में किया जायगा।
रोजगार मेले में सामिल होकर उम्मीदवार भाग ले रही कम्पनियों में नौकरी पा सकते है। इच्छुक छात्र रोजगार मेले से जुड़ी अधिक जानकारी ध्यान पूर्वक देखें।
सामिल कंपनियों के नाम
- Ashok Leyland
- Tata Electronics
- Hetero Labs Ltd.
- AMAZON BLRS
- Western Infocom India Pvt. Ltd.
- Garuda Services Pvt. Ltd
- KL Group (AMAZON)
- DHL, ICICI Bank
- Greentech Industries Pvt. Ltd.
- Victorious Future
- Paytm
जरूरी दस्तावेज
- Resume
- Adhar Card
- PAN Card
- 10th,12th, Iti Other Educational Marksheet
- Bank Passbook
- 4 Photo
इन्टरव्यू पता
- Venue – राजकीय आईटीआई धोने नंदयाल जिला आंध्र प्रदेश
- Date: 15 मार्च 2024
- Time: 10:00AM
व्हाट्सएप ग्रुप | Click Here |
टेलीग्राम चैनल | Click Here |
अन्य नौकरियां | Click Here |
आवश्यक सूचना:
- सभी छात्र फॉर्मल ड्रेस में कैंपस पहुंचे।
- कंडीडेट इंटरव्यू के लिए समय से आए।
- इंटरव्यू के समय अपने सभी ओर्जिनल डॉक्यूमेंट साथ लाए।
Interview Releted Qustion
Basic Questions Answers