BOI Officer Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट कार्ड ऑफिसर, लो ऑफिसर, मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। बैंक में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 143 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। ऐसे उम्मीदवार जो बैंक ऑफ इंडिया में एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे है वह नीचे दी गई लिंक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।
बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च 2024 से शुरू हो चुके है जो 10 अप्रैल 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार BOI Officer Vacancy 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर विजिट कर सकते है।
Bank Of India Officer Notification 2024
Bank Of India Officer Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।
संस्था का नाम
बैंक ऑफ इंडिया
पदनाम
ऑफिसर
कुल पद
143
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन
स्थान
भारत
महत्त्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ तिथि
27/03/2024
अन्तिम तिथि
10/04/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि
10/04/2024
परीक्षा तिथि
–
एडमिट कार्ड उपलब्ध
–
आवेदन शुल्क
सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
850 रुपए
एससी /एसटी
175 रुपए
भूगतान
परीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।
आयु सीमा
न्यूनतन आयु
20 वर्ष
अधिकतम आयु
40 वर्ष
बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।
Bank Of India Officer Vacancy 2024: कुल पद
पद नाम
पद
Credit Officers
25
Chief Manager – Economist
01
Chief Manager – IT – Database Administrator
02
Chief Manager – IT – Cloud Operation
01
Chief Manager – IT – Network
02
Chief Manager – IT – System
02
Chief Manager – IT – Infra
01
Chief Manager – IT – Info. Security
01
Chief Manager – Marketing (Chief Wealth Manager)
01
Law Officers
31
Data Scientist
02
ML Ops Full Stack Developer
02
Database Administrator
02
Data Quality Developer
01
Data Governance Expert
02
Platform Engineering Expert
02
Linux Administrator
02
Oracle Exadata Administrator
02
Senior Manager – IT
04
Senior Manager – IT– Data Analyst
04
Senior Manager – IT – Database
03
Senior Manager – IT – Cloud Operation
02
Senior Manager – IT – Network Security / Operation
03
Senior Manager – IT – System (Windows /Solaris/RHEL)
04
Senior Manager – IT – Infra
02
Senior MGR – IT Endpoint Security Manager for Tool Mgmt
बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE/ BTech/ LLB/ या सम्बंधित डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी सटीक जानकारी जुटाने हेतु नीचे दी गई पीडीएफ फाइल में पोस्ट अनुसार योग्यता पात्रता की जांच कर सकते है।
बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर भर्ती 2024 सैलरी
चयन प्रकिया
लिखित परीक्षा
दस्तावेज सत्यापन
मेडिकल जांच
परीक्षा पैटर्न
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
योग्यता परीक्षा मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
पासपोर्ट साइज फोटो
अन्य दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।