RRB Junior Engineer Recruitment 2024: रेलवे में 7951 जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती

RRB Junior Engineer Recruitment 2024: भारतीय रेलवे द्वारा जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7951 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

जूनियर इंजीनियर पदों पर काफी लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने का सुनहरा अवसर लेकर आए है। इस भर्ती के लिए पोस्ट सम्बंधित ट्रेड से डिप्लोमा या डिग्री पास सामिल हो सकते है। जिनकी आयु 18 वर्ष से 36 वर्ष है।

आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई 2024 से शुरू होंगे जोकि 29 अगस्त 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते है।

Railway Junior Engineer Notification 2024

रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामभारतीय रेलवे
पदनामजूनियर इंजीनियर
कुल पद7951
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि30/07/2024
अन्तिम तिथि29/08/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि29/08/2024
सुधार तिथि30/08/2024-08/09/2024
परीक्षा तिथिअनुसूची के अनुसार
एडमिट कार्डपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस500 रुपए
एससी /एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ फीमेल250 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

सूचना: स्टेज 1 परीक्षा के बाद सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए और एसपी, एसटी, पीएच एवम महिलाओं के लिए 250 रुपए वापिस कर दिए जायेंगे।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु36 वर्ष
रेलवे भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

RRB Junior Engineer Vacancy 2024: कुल पद

भारतीय रेलवे में 7951 जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके तहत रेलवे के विभिन्न विभागों में चयनित किया जायेगा।

पद नामपद
Chemical Supervisor / Research
and Metallurgical Supervisor /
Research
7934
Junior Engineer, Depot Material
Superintendent and Chemical &
Metallurgical Assistant
17

रेलवे जोन के अनुसार पदों की जानकारी नीचे साझा की गई है।

  • आरआरबी अहमदाबाद WR- 382 पद
  • आरआरबी अजमेर NWR- 529 पद
  • आरआरबी बैंगलोर SWR- 397 पद
  • आरआरबी भोपाल WR / WCR- 485 पद
  • आरआरबी भुवनेश्वर ECOR- 175 पद
  • आरआरबी बिलासपुर CR / SECR- 472 पद
  • आरआरबी चंडीगढ़ NR- 356 पद
  • आरआरबी चेन्नई SR- 652 पद
  • आरआरबी गोरखपुर NER- 259 पद
  • आरआरबी गुवाहाटी NFR- 225 पद
  • आरआरबी जम्मू और श्रीनगर NR- 251 पद
  • आरआरबी कोलकाता ER / SER- 660 पद
  • आरआरबी मालदा ER / SER- 163 पद
  • आरआरबी मुंबई SCR / WR / CR- 1377 पद
  • आरआरबी मुजफ्फरपुर ECR- 11 पद
  • आरआरबी पटना ECR- 247 पद
  • आरआरबी प्रयागराज NCR / NR- 404 पद
  • आरआरबी रांची SER- 167 पद
  • आरआरबी सिकंदराबाद ईसीओआर/एससीआर – 590 पद
  • आरआरबी सिलीगुड़ी एनएफआर- 28 पद
  • आरआरबी तिरुवनंतपुरम एसआर- 121 पद

Railway RRB Junior Engineer Recruitment 2024 Eligibility: जरूरी पात्रता

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री पास होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 सैलरी

पद नामपे लेवलसैलरी
Chemical Supervisor / Research
and Metallurgical Supervisor /
Research
744900
Junior Engineer, Depot Material
Superintendent and Chemical &
Metallurgical Assistant
635400

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment