UP Police ReExam Update: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पुनः परीक्षा अगस्त में, जानें तिथि और समय

UP Police ReExam Update 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम के लिए परीक्षा तिथि एवम सेंटरों की जानकारी साझा की गई है। बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त 2024 को दो शिफ्टो में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा को लेकर सरकार और बोर्ड द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा आयोजन के लिए यूपी के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्र बनाए जायेंगे। जिसमे सबसे अधिक लखनऊ जिले में 81 और वाराणसी जिले में 80 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन किया जाना है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है। बोर्ड इस बार परीक्षा सुरक्षा को लेकर पहले से अधिक चौकस रहेगा। देखना रहेगा कि इस बार यूपी सरकार और भर्ती बोर्ड किस तरह परीक्षा का आयोजन कराता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार बोर्ड द्वारा तत्काल प्रभाव से भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया था। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि वह छह माह के भीतर फिर से परीक्षा का आयोजन कराएंगे। अब जाकर इसी महीने में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

संस्था का नामउत्तर प्रदेश पुलिस विभाग
पदनामकांस्टेबल
कुल पद60244
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि27/12/2023
अन्तिम तिथि16/01/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि16/01/2024
सुधार तिथि17-20/01/2024
परीक्षा तिथि (रद्द)17-18 फरवरी 2024
पुनः परीक्षा23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त 2024
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

इन वर्गों के लिए 60244 पदों पर होगी भर्ती पुनः परीक्षा

  • अनारक्षित- 24102 पद
  • ई.डब्लू.एस- 6024 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 16264 पद
  • अनुसूचित जाति- 12650 पद
  • अनुसूचित जनजाति- 1204 पद
  • कुल पदों की संख्या- 60244 पद

शारीरिक दक्षता परीक्षा पात्रता

वर्गलंबाईसीनादौड़
पुरुष
(सामान्य, ओबीसी, एससी)
168 CMS79-84 CMS4.8 KM समय 25 मिनट
पुरुष
(एसटी)
160 CMS77-82 CMS4.8 KM समय 25 मिनट
महिला
(सामान्य, ओबीसी, एससी)
152 CMS2.4 KM समय 14 मिनट
महिला
(एसटी)
147 CMS2.4 KM समय 14 मिनट

कितनी मिलेंगी सैलेरी?

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ग्रेड पे 2000 नए वेतनमान के तहत 21700 रुपए वेतन दिया जायेगा।

Leave a Comment