SBI JA Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर एसोसिएट पदों पर निकली भर्ती

SBI JA Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जूनियर एसोसिएट पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 50 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। बैंक में क्लर्क पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एसबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुके है जो 27 दिसंबर 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर सकते है।

State Bank Of India Junior Associate Exam Notification 2024

State Bank Of India Junior Associate Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामस्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पदनामजूनियर एसोसिएट
कुल पद50
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानLadakh UT

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि07/12/2024
अन्तिम तिथि27/12/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि27/12/2024
फेश 1 परीक्षाजनवरी 2025
फेश 2 परीक्षाफरवरी 2025

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस750 रुपए
एससी /एसटी/ पीएच0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु28 वर्ष
एसबीआई भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

State Bank Of India SBI Junior Associate Vacancy 2024: कुल पद

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर एसोसिएट के कुल 50 पदो पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। वर्ग के अनुसार पदों की जानकारी नीचे दी गई है।

वर्गपद
सामान्य23
ओबीसी13
ईडब्ल्यूएस05
एससी05
एसटी04
कुल पद50

State Bank Of India JA Recruitment 2024 Eligibility : जरूरी योग्यता

एसबीआई में जूनियर एसोसिएट पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री पास या अंतिम वर्ष के उम्मीदवार होना चाहिए। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

फेश 1 प्रीलिम्स परीक्षा सूची

एसबीआई में फेश 1 परीक्षा का आयोजन 100 अंको का होगा जिसे पूरा करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जायेगा।

परीक्षाप्रश्नअंकसमय/मिनट
English Language303020
Numerical Ability353520
Reasoning Ability353820
कुल10010060 मिनट

फेश 2 मैन परीक्षा सूची

फेश 2 मैन परीक्षा का आयोजन 200 अंको का होगा जिसमे 190 प्रश्न होंगे। परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटा 40 मिनट का समय दिया जायेगा।

परीक्षाप्रश्नअंकसमय/मिनट
General/ Financial Awareness505035
Genral English404035
Quantitative Aptitude505045
Reasoning Ability506045
कुल1902002 घंटा 40 मि

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जूनियर एसोसिएट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

1 thought on “SBI JA Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर एसोसिएट पदों पर निकली भर्ती”

Leave a Comment