IAS Success Story Smita Sabharwal: यूपीएससी की परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं होता है। इस परीक्षा के लिए छात्र दिन रात जी तोड़ मेहनत करते है। देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज करना पास करने से भी कही अधिक मुस्किल होता है।
आज हम बात करने वाले है आईएएस स्मिता सभरवाल के वारे में, जिन्होंने महज 22 वर्ष की आयु में यूपीएससी परीक्षा पास कर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। आईएएस स्मिता सभरवाल को देश की सबसे सुंदर आईएएस अफसरों में गिना जाता है। उनकी कहानी भी उनकी तरह रोचक है। जरूर आपको उनकी कहानी से प्रेरणा मिलेंगी।
दबंग आईएएस अफसर के नाम से जाना जाता है
IAS Success Story: स्मिता सभरवाल तलंगाना में तैनात है, जो जनता की काफी प्रिय है। बह अक्सर लोगो के बीच उनकी समस्याओं को लेकर बातचीत करती रहती है। इसी वजह से लोग उन्हे बहुत पसंद करते है। उनकी लाइफ संघर्ष से भरी हुई है दूसरी ओर ड्यूटी की ईमानदारी के चलते उन्हे जनता की अधिकारिक कहा जाता है।
IAS Success Story Smita Sabharwal: 12वीं में बोर्ड परीक्षा की टॉप किया
स्मिता सभरवाल 12वीं परीक्षा में बोर्ड टॉपर रही। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया। आपको जानकर हर्ष होगा की उनके पिता सेना में कर्नल पद पर कार्यरत रहे।
पहले प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा भी नही हुई पास
स्मिता ने पहले प्रयास किया जिसमे उनसे प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं हुई। लेकिन उन्होंने हिम्मत नही हारी और लगातार मेहनत करती रही। उन्होंने अपना दूसरा प्रयास साल 2000 में किया जिसमे उन्होंने 4th रैंक हासिल की ओर सबसे कम उम्र में यूपीएससी पास करने वाली स्टूडेंट बन गई।
सीएम ऑफिस में किया गया तैनात
आईएएस स्मिता सभरवाल पहली महिला आईएएस अधिकारी है जिन्हे सीएम ऑफिस में तैनात किया गया। वर्तमान में, वह गवर्नमेंट ऑफ तेलंगाना में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
पढ़ने की रणनीति कैसे बनाई
आईएएस स्मिता सभरवाल प्रतिदिन छह घंटे पढ़ती थी। एक घण्टे का समय वह एंजॉयमेंट के लिए निकालती थी। वह रेगुलर करंट अफेयर्स पढ़ा करती थी। जिसके लिए वह दैनिक अखबारों का उपयोग करती थी।
यह भी देखें: तृप्ति भट्ट ने इसरो सहित ठुकराई 6 नौकरियां, पहले ही प्रयास में किया यूपीएससी क्रैक
व्हाट्सएप ग्रुप | Click Here |
टेलीग्राम चैनल | Click Here |
अन्य जानकारी | यहां देखें |