Airforce AFCAT Recruitment 2023: एयरफोर्स में 327 फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी पदों पर आ गई भर्ती

Airforce AFCAT Recruitment 2023: इंडियन एयरफोर्स द्वारा फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 327 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए इंडियन एयरफोर्स में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

इंडियन एयरफोर्स AFCAT भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुके हैं जो 30 दिसंबर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार Indian Airforce AFCAT Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट careerairforce.nic.in पर विजिट कर सकते है।

Indian Airforce AFCAT Notification 2023 Details Overview

Indian Airforce AFCAT Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

विभागभारतीय वायु सेना
कुल वेकेंसी327
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि01/12/2023
अन्तिम तिथि30/12/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि30/12/2023
परीक्षा तिथिअनुसूची के अनुसार
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

AFCATE प्रवेश250 रुपए सभी कंडीडेंट के लिए
एनसीसी विशेष और मौसम विज्ञान प्रविष्टि0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, ई चालान के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु ( AFCATE Flying)24 वर्ष
अधिकतम आयु ग्राउंड ड्यूटी (Tech or Non)26 वर्ष
इंडियन एयरफोर्स भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

Indian Airforce AFCATE Vacancy 2023 : कुल पदों की संख्या

  • AFCATE Flying : 38 पद
  • AFCAT Ground Duty Technical: 175 पद
  • AFCAT Ground Duty Non Technical : 76 पद
  • Ground Duty Non Technical Education : 10 पद
  • Ground Duty Non Technical WS Branch: 17 पद
  • Meteorology Entry : 11 पद
  • NCC Special Entry : 10% seats out of CDSE vacancies for PC and 10% seats out of AFCAT vacancies for SSC.

Airforce AFCAT Recruitment 2023 Eligibility

AFCATE प्रवेश

ब्रांच नामयोग्यता
फ्लाइंग10 + 2 स्तर भौतिकी और गणित के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। बीई / बीटेक कोर्स होना चाहिए।
ग्राउंड ड्यूटी (Technical)• एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स: 10 + 2 इंटरमीडिएट न्यूनतम 60% अंक भौतिकी और गणित में में पास किया होना चाहिए। और न्यूनतम 4 साल का स्नातक / इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में एकीकृत पीजी डिग्री होनी चाहिए।
• एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल: 10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित में न्यूनतम 60% अंकों के साथ उम्मीदवार और मैकेनिकल इंजीनियरिंग, औद्योगिक इंजीनियरिंग, वैमानिकी इंजीनियरिंग या समकक्ष डिग्री में 4 वर्षीय इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी डिग्री होनी चाहिए।
Administration and Logistic (Non Tech)• कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री
•शारीरिक योग्यता ऊंचाई पुरुष : 157.5 सीएमएस | महिला : 152 सेमी
अकाउंट (Non Tech)कम से कम 60% अंकों के साथ वाणिज्य बी.कॉम में स्नातक की डिग्री
• शारीरिक योग्यता
ऊंचाई पुरुष : 157.5 सीएमएस | महिला: 152 सीएमएस

NCC Special Entry

ब्रांच नामयोग्यता
फ्लाइंगफ्लाइंग शाखा पात्रता के अनुसार एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन ‘सी’ प्रमाण पत्र होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रकिया

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा, मानसिक और शारीरिक मापदंड के आधार पर चयन होगा। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेनकार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • इंडियन एयरफोर्स एएफसीएटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careerairforce.nic.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से Indian Airforce AFCAT Bharti 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास Indian Airforce AFCAT Recruitment 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी Indian Airforce AFCAT Vacancy 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके।

Leave a Comment