Army SSC Tech Recruitment 2024: भारतीय सेना द्वारा टेक्निकल प्रवेश के तहत भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 381 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। सेना में अधिकारी पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिएनौकरी पाने का सुनहरा अवसर लेकर आए है।
भारतीय सेना एसएससी टेक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके है जो 14 अगस्त 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार आर्मी एसएससी टेक भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर सकते है।
भारतीय सेना टेक्निकल भर्ती 2024 अधिसूचना
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।
संस्था का नाम
इंडियन आर्मी
पदनाम
टेक्निकल स्टाफ
कुल पद
381
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन
स्थान
भारत
महत्त्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ तिथि
16/07/2054
अन्तिम तिथि
14/08/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि
14/08/2024
आवेदन शुल्क
सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
0
एससी /एसटी
0
भूगतान
आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं लिया जायेगा।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु
20 वर्ष
अधिकतम आयु
27 वर्ष
आर्मी भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।
कुल पदों की संख्या
Short Service Commission 63 Men : 350 Post
Short Service Commission 34 Women : 29 Post
SSC W Tech: 01 Post
SSC W Non Tech: 01 Post
भारतीय सेना एसएससी टेक्निकल भर्ती 2024 हेतु जरूरी पात्रता
भारतीय सेना में टैक्निकल प्रवेश के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड / पोस्ट से इंजीनियरिंग में डिग्री की होनी चाहिए। आवेदक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देख सकते है।
कितनी मिलेंगी सैलरी
Lieutenant : 56,100 – 1,77,500
Captain : 61,300-1,93,900
Major : 69,400-2,07,200
Lieutenant Colonel : 1,21,200-2,12,400
Colonel : 1,30,600-2,15,900
Brigadier : 1,39,600-2,17,600
Major General : 1,44,200-2,18,200
Lieutenant General HAG Scale : 1,82,200-2,24,100
Lieutenant General HAG +Scale : 2,05,400-2,24,400
VCOAS/Army Cdr/Lieutenant General
(NFSG) : 2,25,000 (fixed)
COAS : 2,50,000 (fixed)
Military Service Pay (MSP) : 15500
Cadet Training :56100 Fixed Stipend
चयन प्रक्रिया
शोर्ट लिस्ट कंडीडेट
मेडिकल टेस्ट
मेरिट सूची
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
योग्यता परीक्षा मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
पासपोर्ट साइज फोटो
अन्य दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इंडियन आर्मी एसएससी टेक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।