Assam Police Constable Recruitment 2023: असम पुलिस में 5563 पदों पर निकली भर्ती 8वीं, 10वीं, 12वीं पास करे आवेदन

Assam Police Constable Recruitment 2023: असम स्टेट लेबल पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से कांस्टेबल के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए असम पुलिस में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है।

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के माध्यम से कुल 5563 रिक्त पद है जिनके लिए भर्ती होनी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर 2023 से शुरू होंगे जो 1 नवंबर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार असम पुलिस भर्ती बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.slprbassam.in पर जाकर आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

Assam Police Constable Recruitment 2023 Notification Overview

Assam Police Constable Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामअसम स्टेट लेबल भर्ती बोर्ड
पदनाम कांस्टेबल
कुल पद5563
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि15/10/2023
अन्तिम तिथि01/11/2023
परीक्षा तिथिअनुसूची के अनुसार
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
पोस्ट अनुसार
असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

Assam Police Constable Vacancy 2023: कुल पद

असम कांस्टेबल पुलिस भर्ती के लिए कुल 5563 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। पोस्ट अनुसार पदों की जानकारी यहां साझा की गई है।

पद नामपद
Sub Inspector of Police (AB, UB & Communication)202
Constable (UB & AB)115
Constable for Assam Commando Battalion164
Constable (UB & AB) Assam Police3945
Constable (UB) in APRO01
Constable of Police (Communication)204
Constable (Dispatch Rider)02
Constable (Messenger)02
Constable (Carpenter)02
Assistant Deputy Controller, Civil Defence (Jr.)01
Civil Defence Demonstrator/ Wireless Operator12
Havilder02
Nurse01
Laboratory Technician02

Assam Police Constable Recruitment 2023 Eligibility: जरूरी पात्रता

असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 8वीं, 10वीं, 12वीं और डिप्लोमा परीक्षा पास किया होना चाहिए है। पोस्ट अनुसार योग्यता अलग अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने के लिए अधिकारिक अधिसूचना देखें।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.slprbassam.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांClick Here

Leave a Comment