Bank Jobs 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा में 627 विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो बैंक में एक अच्छी नौकरी पाना चाहते है वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। बैंक इस भर्ती के माध्यम से रेगुलर बेसिस पर 168 पद और कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 459 पदों पर चयनित करेगा।
इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार 12 जुलाई 2024 तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर विजिट कर सकते है।
इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।
संस्था का नाम
बैंक ऑफ बड़ौदा
पदनाम
विभिन्न
कुल पद
627
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन
स्थान
भारत
महत्त्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ तिथि
शुरू
अन्तिम तिथि
12/07/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि
12/07/2024
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध
आवेदन शुल्क
सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
600 रुपए+जीएसटी
एससी /एसटी
100 रुपए+जीएसटी
भूगतान
परीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु
21 वर्ष
अधिकतम आयु
45 वर्ष
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।
Forex Acquisition & Relationship Manager – किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट पास होना चाहिए।
Credit Analyst MMG/S-II – किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट या सीए पास होना चाहिए।
Credit Analyst MMG/S-III – किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट या फाइनेंस से पोस्ट ग्रेजुएट या CA/CMA/ CS/ CFA पास होना चाहिए।
Relationship Manager – किसी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए। फाइनेंस से डिप्लोमा या CA/CMA/ CS/ CFA पास होना चाहिए।
Senior Manager Business Finance MMG/S-III – किसी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए। फाइनेंस से डिप्लोमा होना चाहिए।
Chief Manager Internal Controls SMG/S-IV – किसी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए। फाइनेंस से डिप्लोमा होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
रेगुलर बेसिस
ऑनलाइन परीक्षा
ग्रुप डिस्कशन
इंटरव्यू राउंड
इंटेलिजेंस टेस्ट
कॉन्ट्रैक्ट बेसिस
शॉर्टलिस्टिंग
इंटरव्यू
कितनी मिलेंगी सैलरी
MMGS II : Rs. 64820 x 2340 (1) – 67160 x 2680 (10) – 93960
MMGS III : Rs. 85920 x 2680 (5) – 99320 x 2980 (2) – 105280
SMG/S-IV : Rs. 102300 x 2980 (4) – 114220 x 3360 (2) – 120940
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।