Bombay High Court Recruitment 2023 बॉम्बे हाई कोर्ट में जूनियर क्लर्क स्टेनोग्राफर और पिओन पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4629 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। हाई कोर्ट भर्ती की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को सभी जरूरी जानकारी ध्यान पूर्वक जांचनी चाहिए।
बॉम्बे हाईकोर्ट क्लर्क भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 दिसंबर 2023 से शुरू हो गए है जो 18 दिसंबर 2023 शाम 6 बजे तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार Bombay High Court Clerk Vacancy 2023 के लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार यूपीपीएसएसी की अधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर सीधे जमा कर सकते हैं।
Bombay High Court Recruitment 2023 Notification
Bombay High Court Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।
संस्था का नाम
बॉम्बे हाई कोर्ट
पदनाम
क्लर्क स्टेनो और पिओन
कुल पद
4629
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन
स्थान
भारत
महत्वपूर्ण दिनांक
आवेदन प्रारंभ तिथि
04/12/2023
अन्तिम तिथि
18/12/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि
18/12/2023
परीक्षा तिथि
–
एडमिट कार्ड उपलब्ध
–
आवेदन शुल्क
सामान्य
1000 रुपए
एससी /एसटी, ओबीसी
900 रुपए
भूगतान
परीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।
आयुसीमा
न्यूनतम आयु
18 वर्ष
अधिकतम आयु
38 वर्ष
बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।
Bombay High Court Vacancy 2023 : कुल पद
बॉम्बे हाई कोर्ट में कुल 4629 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसमे स्टेनोग्राफर के 568 पद, जूनियर क्लर्क 2795 पद और पीओन और हेमल के 1266 पद सामिल है। जिले अनुसार पदो की जानकारी नीचे साझा की गई है।
Bombay High Court Recruitment 2023 Eligibility: जरूरी पात्रता
बॉम्बे हाई कोर्ट में विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 7वीं पास होना आवश्यक है। पोस्ट अनुसार योग्यता की जानकारी नीचे साझा कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना जांचे।
स्टेनोग्राफर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट पास किया होना चाहिए। जोकि कोई लो डिग्री होनी चाहिए। इंग्लिश में 40 WPM और मराठी में 30 WPM की स्पीड होनी चाहिए।
जूनियर क्लर्क: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट पास किया होना चाहिए। जोकि कोई लो डिग्री होनी चाहिए। इंग्लिश में 40 WPM और मराठी में 30 WPM की स्पीड होनी चाहिए। कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए।
पियोन/ हेमल: उम्मीदवारों को कक्षा 7 पास किया होना चाहिए।
बॉम्बे हाई कोर्ट भारती 2023 सैलरी
पद नाम
सैलरी
स्टेनो
38600-122800
जूनियर क्लर्क
19900-63200
पीओन / हेमल
15000-47600
बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती 2023 परीक्षा पैटर्न
विषय
स्टेनो
क्लर्क
पिओन/ हेमल
Screening Test
–
40
30
English Shorthand Test
20
–
–
Marathi Shorthand Test
20
–
–
English Typing Test
20
20
–
Marathi Typing Test
20
20
–
Cleaning & Activeness Test
–
–
10
Interview
20
20
10
कुल अंक
100
100
50
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट
इंटरव्यू
दस्तावेज सत्यापन
मेडिकल जांच
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
योग्यता परीक्षा मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
पासपोर्ट साइज फोटो
अन्य दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
very nice and fast job information thanks
i love this site
I love you this site