CBI Safai Karmachari Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे 484 सफाई कर्मचारी पदों पर निकली भर्ती

CBI Safai Karmachari Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 484 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन 21 जून 2024 से शुरू हो चुके है जो 27 जून 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर विजिट कर सकते है।

Central Bank Of India Safai Karmachari Notification 2024

Central Bank of India Safai Karmachari Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामसैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
पदनामसफाई कर्मचारी
कुल पद484
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि (रिओपन)21/06/2024
अन्तिम तिथि27/06/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि27/06/2024
परीक्षा तिथिअनुसूची के अनुसार
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

अन्य सभी उम्मीदवार850 रुपए
एससी /एसटी/ महिलाएं175 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु26 वर्ष
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

Central Bank Of India Safai Karmachari Vacancy 2024: कुल पद

सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 484 सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। राज्य अनुसार पदों की जानकारी नीचे साझा कर दी गई है।

राज्यपद
उत्तर प्रदेश78
बिहार76
दिल्ली एनसीटी21
राजस्थान55
मध्य प्रदेश24
झारखंड20
छत्तीसगढ14
महाराष्ट्र118
उड़ीसा02
गुजरात76
कुल पद484

CBI Safai Karmachari Recruitment 2024 Qualification: जरुरी पात्रता

सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं परीक्षा पास किया होना चाहिए साथ ही आवेदन किए हुए राज्य की लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखे।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment