CCL Apprentice Recruitment 2024: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में 1180 अपरेंटिस पदों निकलीं भर्ती

CCL Apprentice Recruitment 2024: सैंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा फ्रेशर अप्रेंटिस, ट्रेड अप्रेंटिस और तकनीशियन स्नातक अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1180 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सैट्रल कोलफील्ड लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

अगर आप 10वी 12वीं, आईटीआई या डिप्लोमा स्नातक पास है और काफी लंबे समय से रोजगार की तलाश कर रहे हैं। सैंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन कर सकते है।

सैंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू हो चुके है जो 21 सितंबर 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

Central Coalfields Limited Apprentice Notification 2024

CCL Apprentice Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामसैंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड
पदनामफ्रेशर अप्रेंटिस/ ट्रेड अप्रेंटिस/ तकनीशियन स्नातक अप्रेंटिस
कुल पद1180
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथिशुरू
अन्तिम तिथि21/09/2024
मेरिट सूची

आवेदन शुल्क

ओबीसी0
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान नहीं लिया जाएगा।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु27 वर्ष
सैंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

Central Coalfields Limited Apprentice Vacancy 2024

सैंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड में कुल 1180 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जिनमें ट्रेड अप्रेंटिस के 484 पद और फ्रेशर अप्रेंटिस के 55, तकनीशियन स्नातक अप्रेंटिस के लिए 637 पदों पर आवेदन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों पर इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार घोषित आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Trade Apprentice

  • इलेक्ट्रीशियन : 280 पद
  • फिटर : 150 पद
  • मेकेनिकल डीजल: 30 पद
  • वेल्डर : 10 पद
  • कंप्यूटर ऑपरेटर एवम प्रोग्रामिंग सहायक: 10 पद
  • सहयोगी कानूनी सहायक: 2 पद
  • हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर: 02 पद

Freshers Apprentice

  • मेडिकल लेबोरेट्री टेक्निशियन (पैथोलॉजी) : 14 पद
  • मेडिकल लेबोरेट्री टेक्निशियन (रेडियोलॉजी) : 04 पद
  • डेंटल लेबोरेटरी टेक्निशियन : 02 पद
  • सर्वेयर : 08 पद
  • मेडिकल लेबोरेट्री टेक्निशियन ( फिजियोथेरेपी) : 04 पद
  • मेडिकल लेबोरेट्री टेक्निशियन ( कार्डियल्जी) : 04 पद
  • वायरमैन : 5 पद
  • मल्टीमीडिया एंड वेब पेज डिजाइनर : 10 पद
  • मैकेनिक रिपेयर एंड मेंटिनेंस ऑफ व्हीकल: 05 पद
  • मेकेनिक अर्थ मूविंग मशीनरी: 05 पद

Technician Apprentices

  • खनन इंजीनियरिंग: 200 पद
  • गैर खनन इंजीनियर: 210 पद

Graduate Apprentice

  • खनन इंजीनियरिंग: 24 पद
  • गैर खनन इंजीनियर: 170 पद
  • गैर खनन गैर इंजीनियर: 33 पद

CCL Apprentice Recruitment 2024 Eligibility

फ्रेशर अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना आवश्यक है। ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवदेन के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड से आईटीआई पास होना आवश्यक है। योग्यता से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हेतु विज्ञापन देखें।

  • फ्रेशर अप्रेंटिस: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं/12वीं परीक्षा पास होना चाहिए
  • ट्रेड अप्रेंटिस: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबधित ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए।
  • तकनीशियन अप्रेंटिस: खनन या संबंधित ट्रेड से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना चाहिए।
  • स्नातक अप्रेंटिस: खनन इंजीनियरिंग में डिग्री या बी कॉम पास होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना जांचे।

चयन प्रक्रिया

सैंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड में अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट आधार पर किया जायेगा। मेरिट सूची 10वीं 12वीं या आईटीआई , डिप्लोमा स्नातक में प्राप्त अंको के आधार पर जारी की जाएंगी।

Central Coalfields Limited Apprentice Salary 2024

पद नामसैलरी
फ्रेशर अप्रेंटिस6000-7700 रुपए
ट्रेड अप्रेंटिस7000 रुपए
तकनीशियन अप्रेंटिस8000 रुपए
स्नातक अप्रेंटिस9000 रुपए

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सैंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • ट्रेड अप्रेंटिस NAPS के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के बाद अप्रेंटिस अवसर टैब सेक्शन में जाकर संबन्धित ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर CENTRAL COALFIELDS LIMITED (E02182000001) उपरोक्त establishment को चुने और आवेदन करें।
  • टेक्नीशियन , स्नातक अप्रेंटिस NATS के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के बाद CENTRAL COALFIELDS LIMITED establishment को चुने और आवेदन करें।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
ऑनलाइन आवेदनNATS / NAPS
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

1 thought on “CCL Apprentice Recruitment 2024: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में 1180 अपरेंटिस पदों निकलीं भर्ती”

Leave a Comment