Central Bank Of India Jobs 2024: सेंट्रल बैंक में 7वीं, 10वीं और ग्रेजुएट पास के लिए निकली डायरेक्ट भर्ती

Central Bank Of India Jobs 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिस सहायक, अटैंडेंट, वॉचमैन, गार्डनर, फैकल्टी पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। बैंक में नौकरी पाने की। चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का अवसर है। इन पदो पर आवेदन शुरू हो चुके है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर 2024 तक जमा कर सकते है।

इस भर्ती के लिए 7वीं, 10वीं और ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 12000 से 30000 रुपए सैलरी मिलेंगी।

इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार आवेदन से पूर्व अधिसूचना की भलीभाती जांच कर ले। उसके बाद ही आवेदन फॉर्म जमा करे। उम्मीदवार अधिक जानकारी जुटाने अधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in या नीचे दी गई अधिसूचना की जांच कर सकते है।

Central Bank Of India Jobs Notification Details

संस्था का नामसैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
पदनामऑफिस सहायक, अटैंडेंट, वॉचमैन, गार्डनर, फैकल्टी
कुल पद13
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि03/09/2024
अन्तिम तिथि15/09/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि15/09/2024
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

आयुसीमा

न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

कुल पद

RSETI BalrampurRSETI SurgujaRSETI Korea
Faculty: 02 posts
Office Assistant: 02 Posts
Faculty: 01 Post
Office Assistant: 02 Posts
Attender: 01 post
Office Assistant: 01 Post
Attender: 01 post
Watchman/ Gardener: 01 PostAttender: 01 post
Watchman/ Gardener: 01 Post

जरूरी योग्यता

  • फैकल्टी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस/ कॉमर्स/ आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट पास होना चाहिए। कंप्यूटर का अनुभव होना चाहिए।
  • ऑफिस सहायक- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.A/ B.Com/ BSW पास होना चाहिए। कंप्यूटर का अनुभव होना चाहिए।
  • अटेंडर- 10वीं पास होना चाहिए।
  • वॉचमैन/ गार्डनर- 7वीं पास होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना जांचे।

चयन प्रकिया

  • इन्टरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन

कितनी मिलेंगी सैलरी

पद नामसैलरी
फैकल्टी30,000
ऑफिस सहायक20,000
अटेंडर14,000
वॉचमैन/ गार्डनर12,000

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे पता- क्षेत्रीय कार्यालय , धंजल कोम्प्लेक्स, रिंग रोड, नमनाकला, अंबिकापुर, छ. ग. (497001) पर भेज दे।
आवेदन फॉर्मClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment