Cochin Shipyard SSR Rigger & SA Recruitment 2023: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा अर्द्ध कुशल मेकेनिक और सुरक्षा सहायक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 95 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इच्छुक कंडीडेट को ध्यान देना होगा कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जा रही है।
कोचीन शिपयार्ड अर्द्ध कुशल मेकेनिक और सुरक्षा सहायकभर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर से शुरू हो चुके है जो 21 अक्टूबर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार Cochin Shipyard SSR Rigger & SA Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर विजिट कर सकते है।
Cochin Shipyard SSR Rigger & SA Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।
संस्था का नाम
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
पदनाम
अर्द्ध कुशल मेकेनिक/ सुरक्षा सहायक
कुल पद
95
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन
स्थान
भारत
महत्त्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ तिथि
06/10/2023
अन्तिम तिथि
21/10/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि
21/10/2023
परीक्षा तिथि
–
एडमिट कार्ड उपलब्ध
–
आवेदन शुल्क
सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
200 रुपए
एससी /एसटी/पीडबल्यूडी
0
भूगतान
परीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु
18 वर्ष
अधिकतम आयु
30 वर्ष
कोचीन शिपयार्ड भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।
Cochin Shipyard Semi Skilled Rigger & Safety Assistant Vacancy 2023 : कुल पद
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में कुल 95 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमे 56 पद अर्द्ध कुशल मेकेनिक के और 39 पद सुरक्षा सहायक के लिए सामिल है।
वर्ग
अर्द्ध कुशल मेकेनिक
सुरक्षा सहायक
सामान्य
26
26
ओबीसी
19
4
एससी
6
5
एसटी
0
1
ईडब्ल्यूएस
5
3
Cochin Shipyard SSR Rigger & SA Recruitment 2023 Eligibility: जरूरी पात्रता
शिप बनाने वाली कंपनी कोचीन शिपयार्ड में अर्द्ध कुशल मेकेनिक के पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों को चौथी पास होना चाहिए। सुरक्षा सहायक के पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं के साथ एक वर्षीय सेफ्टी और फायर से डिप्लोमा किया होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना जांचे।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट
दस्तावेज सत्यापन
मेडिकल जांच
Cochin Shipyard SSR Rigger & SA Recruitment 2023 Salary
वर्ष
सैलरी/माह
एक्स्ट्रा घंटा बोनस
पहली
22100
4600
दूसरी
22800
4700
तीसरी
23400
4900
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
योग्यता परीक्षा मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
पासपोर्ट साइज फोटो
अन्य दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
कोचीन शिपयार्ड मेकेनिक और सुरक्षा सहायक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
Sir,
10pass+ITI fitter se, aplai Kar sakte he.