फर्रुखाबाद में 22 से अधिक कंपनिया 2300 पदों पर करेंगी सीधे चयन, अच्छी मिलेंगी सैलरी

फर्रुखाबाद में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवम जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 22 से अधिक कंपनिया सामिल होंगी। जोकि सीधे इन्टरव्यू के माध्यम से छात्रों का चयन करेंगी इस रोजगार मेले के माध्यम से 2300 से अधिक पदों पर चयन किया जाएगा। ऐसे छात्र जो नौकरी की तलाश कर रहे है वह इस रोजगार मेले में पहुंचकर नौकरी पा सकते है।

इस रोजगार मेले में 5 वीं से डिप्लोमा, स्नातक पास जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष है ऐसे उम्मीदवार भाग ले सकते है। कंपनिया योग्यता अनुसार पदों पर छात्रों का चयन करेंगी। चयनित होने वाले छात्रों को 10000 से 22000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इस रोजगार मेले का आयोजन 15 फरवरी 2024 को श्री पुरुषोत्तम सिंह पी जी कॉलेज राजेंद्रनगर मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद में आयोजित किया जायेगा।

Company22+
Job LocationAll India
DesignationTrainee Base/ Full Time
Vecancy2300+
Salary10,000- 22,000
Qualification5th, 8th,10th,12th, ITI, Diploma, Greduation
OvertimeAs par Company Rules
ExperienceFresher And Experience Both
Minimum Age18-35 Year
GenderMale/Female

फर्रुखाबाद रोजगार मेला जॉब स्थान और तिथि

  • स्थान: श्री पुरुषोत्तम सिंह पी जी कॉलेज राजेंद्रनगर मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद
  • तिथि और समय: 15/02/2024 सुबह 9 बजे

3 thoughts on “फर्रुखाबाद में 22 से अधिक कंपनिया 2300 पदों पर करेंगी सीधे चयन, अच्छी मिलेंगी सैलरी”

Leave a Comment