IBPS Clerk Final Result 2024: आईबीपीएस ने क्लर्क, पीओ, एसओ पदों पर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी किया

IBPS Clerk Final Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल चयन द्वारा क्लर्क, पीओ, एसओ भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। विभाग द्वारा 1 अप्रेल 2024 को रिजल्ट जारी किया है। ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा के लिए सामिल हुए थे। वह अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर रिजल्ट की जांच कर सकते है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत क्लर्क के लिए 4045, पीओ के लिए 3049 और एसओ के कुल 1402 पदों पर भर्ती की जा रही है। विभाग ने तीनों परिणाम जारी कर दिए है जिसे आप अधिकारिक वेबसाइट या नीचे दी गई सीधी लिंक के माध्यम से जांच सकते है।

संस्था का नामइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल चयन
पदनामक्लर्क, पीओ, एसओ
कुल पद8496
परिणामऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि01/07/2023
अन्तिम तिथि28/07/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि28/07/2023
प्री परीक्षा तिथिSep/2023
प्री रिजल्ट14/09/2023
मैंस परीक्षाOct/2023
मैंस रिजल्ट01/04/2024

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस850 रुपए
एससी /एसटी/ महिलाएं175 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु28 वर्ष
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल चयन भर्ती के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

IBPS Clerk Final Result 2024 PDF Link

आईबीपीएस ने में क्लर्क, एसओ, पीओ पदों पर भर्ती के लिए 1 जुलाई 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए थे जिन्हे 28 जुलाई 2023 तक पूर्ण कर लिए गए। आईबीपीएस ने अब जाकर फाइनल परिणाम जारी कर दिए है।

उम्मीदवार जारी रिजल्ट को आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर जांच कर सकते है। उम्मीदवार इस पोस्ट के माध्यम से भी परीक्षा रिजल्ट भी देख सकते है। हम इस पोस्ट के नीचे एक सीधी लिंक प्रोवाइड करवा देंगे जिससे आप बड़ी आसानी से IBPS Clerk Po So Final Result 2024 देख सकते है। रिजल्ट देखने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा।

IBPS Clerk Mains Final Result 2024 ऐसे चैक करें

IBPS क्लर्क फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सामिल किया गया है उन्हे इस लिस्ट में सामिल किया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बड़ी आसानी से देख सकते है।

  • सबसे पहले आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाए।
  • उसके बाद आपको परिणाम लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने क्लर्क रिजल्ट दिखाई देगी।
  • पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना रिजल्ट अपने फोन या पीसी में स्टोर कर सकते है।
रिजल्ट PDFक्लर्क/ पीओ/ SO
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment