Indian Navy INCET Recruitment 2023: नेवी में 910 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं ITI पास यंहा करें आवेदन

Indian Navy INCET Recruitment 2023: भारतीय नौसेना की तरफ से ग्रुप बी और ट्रेड्समैन मेट पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 910 पदो पर भर्ती की जानी है। नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। अगर आप भी इंडियन नेवी में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।

इंडियन नेवी इंसेट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 18 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुके है जो 31 दिसंबर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार Indian Navy INCET Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन नेवी की अधिकारिक वेबसाइट indiannavy.nic.in या नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से कर सकते है।

Indian Navy INCET Recruitment 2023 Notification Overview

Indian Navy INCET Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

विभागभारतीय नौसेना
पदइंसेट
कुल वेकेंसी910
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि18/12/2023
अन्तिम तिथि31/12/2024

आवेदन शुल्क

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस295 रुपए
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिलाएं0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25 वर्ष
Indian Navy INCET Bharti 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

Indian Navy INCET Vacancy 2023: कुल पद

भारतीय नौसेना में ग्रुप बी और ट्रेड्समैन के कुल 910 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। जिसमे ग्रुप बी और नॉन मिनिस्ट्रियल के कुल 300 पद और ट्रेड्समैन मेट के 610 पद सामिल है।

Indian Navy INCET Group B Vacancy 2023

  • Chargeman (Ammunition Workshop) : 22 Post
  • Chargeman (Factory) : 20 Post
  • Senior Draughtsman (Electrical) : 142 Post
  • Senior Draughtsman (Mechanical) : 26 Post
  • Senior Draughtsman (Construction) : 29 Post
  • Senior Draughtsman (Cartographic) : 11 Post
  • Senior Draughtsman (Armament) : 50 Post

Indian Navy INCET Tradesman Mate Vacancy 2023

  • Eastern Naval Command: 09 Post
  • Western Naval Command: 565 Post
  • Southern Naval Command: 36 Post

Indian Navy INCET Recruitment 2023 Eligibility: जरूरी पात्रता

इंडियन नेवी में इंसेट भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं के साथ आईटीआई पास करना आवश्यक है। संस्थान द्वारा पोस्ट अनुसार योग्यता निर्धारित की है जिसकी जानकारी यहां साझा कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना की जांच कर सकते है।

Indian Navy INCET Group B Recruitment 2023 Eligibility

  • Chargeman (Ammunition Workshop) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीसीएम के साथ विज्ञान में बेचलर डिग्री होनी चाहिए। या कैमिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किया होना चाहिए।
  • Chargeman (Factory) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीसीएम के साथ विज्ञान में बेचलर डिग्री होनी चाहिए। या इलेक्ट्रीकल/ इलेक्ट्रोनिक्स/ मेकेनिकल/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किया होना चाहिए।
  • Senior Draughtsman (Electrical) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होनी चाहिए। साथ ही ड्राफ्ट्समैन से आईटीआई पास किया होना चाहिए।
  • Senior Draughtsman (Mechanical) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होनी चाहिए। साथ ही ड्राफ्ट्समैन से आईटीआई पास किया होना चाहिए।
  • Senior Draughtsman (Construction) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होनी चाहिए। साथ ही ड्राफ्ट्समैन से आईटीआई पास किया होना चाहिए।
  • Senior Draughtsman (Cartographic) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होनी चाहिए। साथ ही ड्राफ्ट्समैन से आईटीआई पास किया होना चाहिए।
  • Senior Draughtsman (Armament) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होनी चाहिए। साथ ही ड्राफ्ट्समैन से आईटीआई पास किया होना चाहिए।

Indian Navy INCET Tradesman Mate Recruitment Eligibility

भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन मेट पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार को 10वीं परीक्षा के साथ संबंधित ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

सिलेक्शन प्रकिया

भारतीय नौसेना में विभिन्न पदों पर फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों का चयन तीन स्टेज में होगा। पहले स्टेज में लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन, तीसरे स्टेज में मेडिकल जांच की जायेगी।

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

नेवी इंडियन नेवी इंसेट भर्ती 2023 परीक्षा पैटर्न

विषयअधिकतम अंक
General Intelligence25
General Aptitude25
General Awareness25
English Lenguage25
कुल अंक100

नोट: नेवी भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जिन्हें हाल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जायगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • इंडियन नेवी इंसेट भर्ती 2023 लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाईट www.indiannavy.nic.in पर जाकर या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी और आदि और दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आखिरी प्रिंट अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment