IOCL Pipelines Apprentice Recruitment 2024: इंडियन ऑयल में 473 अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती

IOCL Pipelines Apprentice Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पाइपलाइन विभाग में अपरेंटिस पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 473 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए 18 वर्ष से 24 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

इंडियन ऑयल पाइपलाइन अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी 2024 से शुरू हो चुके है जो 1 फरवरी 2024 तक चलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार Indian Oil Pipelines Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन हेतु अधिकारिक वेबसाइट indianoilpipelines.in से नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। इस भर्ती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दी गई है। उम्मीदवार सभी जानकारी ध्यान से पढ़ें।

Indian Oil Pipelines Apprentice Recruitment 2024 Notification Overview

Indian Oil Pipelines Apprentice bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामइंडियन ऑयल
कॉरपोरेशन लिमिटेड पाइपलाइन विभाग
पदनामअपरेंटिस
कुल पद473
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि12/01/2024
अन्तिम तिथि01/02/2024
एडमिट कार्ड09/02/2024
लिखित परीक्षा18/02/2024

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस0
एससी /एसटी0
भूगतानकिसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं लिया जाएगा।

IOCL Pipelines Apprentice Vacancy 2024: कुल पद

इंडियन ऑयल में 473 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

प्रदेशपद
वेस्ट बंगाल44
बिहार36
असम28
उत्तर प्रदेश45
हरियाणा43
पंजाब12
दिल्ली23
उतराखंड6
राजस्थान46
हिमाचल प्रदेश3
ओडिशा38
छत्तीसगढ6
झारखण्ड3
आंध्र प्रदेश13
तमिल नाडू33
कर्नाटक6
गुजरात88
कुल पद473

IOCL Pipelines Apprentice Recruitment 2024 Eligibility: जरूरी पात्रता

इंडियन ऑयल पाइपलाइन विभाग में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 10वी के साथ आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक पास होना चाहिए। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

  • तकनीशियन अप्रेंटिस: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं के साथ पोस्ट संबन्धित ट्रेंड से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास किया होना चाहिए
  • ट्रेड अप्रेंटिस (एचआर/ अकाउंट):किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स, साइंस , कॉमर्स में बैचलर डिग्री पास किया होना चाहिए
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं के साथ 12वीं या पास किया होना चाहिए।

चयन प्रकिया

इंडियन ऑयल में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंक और अधिसूचित पात्रता मानदंडों को पूरा करना शामिल है। ऑनलाइन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) के साथ आयोजित किया जाएगा जिसमें एक सही विकल्प के साथ चार ऑप्शन होंगे.।

लिखित परीक्षा के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षण , वॉकिन साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। जो उम्मीदवार सभी चरणों को पास कर लेते है उन्हें IOCL में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर सेवा में रखा जायेगा।

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • IOCL पाइपलाइन अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु इंडियन ऑयल की अधिकारिक वेबसाइट indianoilpipelines.in या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि और दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांClick Here

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से IOCL Recruitment 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास Indian Oil Apprentice Vacancy 2024 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी इंडियन ऑयल भर्ती 2024 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके।

4 thoughts on “IOCL Pipelines Apprentice Recruitment 2024: इंडियन ऑयल में 473 अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती”

Leave a Comment