उत्तर प्रदेश के बदायू स्थिति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लेंसकार्ट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 18 दिसंबर 2024 को सुबह 9 बजे से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें 10वीं के साथ ITI पास छात्र सम्मिलित हुए जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष है। रोजगार फोकस पोर्टल पर इस कैंपस प्लेसमेंट से जुड़ी जानकारी पहले ही साझा की जा चुकी है। प्राप्त जानकारी के माध्यम से 181 इच्छुक उम्मीदवार कैंपस प्लेसमेंट के लिए शामिल हुए। जिसमें से 148 छात्रों का मौखिक इंटरव्यू के माध्यम से कंपनी द्वारा चयन कर लिया गया। सभी चयनित छात्रों को 15000 रूपये महीने स्टाइपेंड के साथ अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस चयन में दातागंज प्रधानाचार्य श्री वेद प्रिय आर्य , श्री अभिमत कुमार अनुदेशक बदायूं, श्री इंद्रेश कुमार सिंह,अनुदेशक, कार्तिकेय शिशिक्षु का विशेष सहयोग रहा।