मध्य प्रदेश के 15 जिलों में 20 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए रोजगार का अवसर

मध्य प्रदेश के युवाओं को नौकरी हेतु सुनहरा अवसर लेकर आए है। 20 सितंबर 2024 को 15 शासकीय आईटीआई इंदौर, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, रतलाम, सुसनेर, मंदसौर, नीमच, शाजापुर में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे छात्र जो एक अच्छी नौकरी खोज रहे है उनके लिए रोजगार मेले में सामिल होने का सुनहरा अवसर है। इस रोजगार मेले में 5वीं से स्नातक पास छात्र सामिल हो सकते है।

आयोजित हो रहे रोजगार मेले में सामिल उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। इच्छुक छात्र रोजगार मेले में सामिल होने के ऑनलाइन माध्यम से पंजीकृत कर सकते है। जिसकी लिंक नीचे साझा की गई है। इस रोजगार मेले के माध्यम से चयनित छात्रों को अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत स्टाइपेंड दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आप जिले की संबंधित शासकीय आईटीआई से संपर्क कर सकते हैं।

पंजीकरण लिंक

Leave a Comment