महाराष्ट्र में नौकरियों की भरमार, यहां 2 फरवरी को आयोजित होगा जॉब फेयर, जानें पात्रता

महाराष्ट्र जॉब फेयर 2024: महाराष्ट्र में सेवायोजन कार्यालय द्वारा विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 20 से अधिक प्राइवेट कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। जोकि 3000 से अधिक पदों पर सीधे इन्टरव्यू माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करेंगी।

इस जॉब फेयर का आयोजन श्री संत गजानन महाराज इंजीनियरिंग कॉलेज शेगांव जिला बुलदाना में 2 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा। कॉलेज प्रधानाचार्य के अनुसार इस जॉब फेयर में देशभर से 20 अच्छी प्राइवेट लिमिटेड कंपनिया सामिल होंगी। जो अलग अलग सेक्टर में योग्यता अनुसार छात्रों का चयन करेंगी।

उन्होंने आगे बताया कि इस जॉब फेयर में 10वीं, 12वीं के साथ आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक पास उम्मीदवार सामिल हो सकते है। जो अपनी योग्यता अनुसार अच्छी नौकरी की तलाश कर सकते है।

महाराष्ट्र जॉब फेयर में सामिल कंपनिया

  • जीनस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड.
  • पीपल ट्री वेंचर प्राइवेट लिमिटेड.
  • एजीएस इंश्योरेंस अमरावती.
  • पेटीएम अमरावती .
  • जाधाओ ग्रुप ऑफ कंपनी अमरावती.
  • लक्ष्मी अग्नि कंपनी प्राइवेट लिमिटेड .
  • सहयोग मल्टीस्टेट क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड.
  • नवभारत फर्टिलाइजर्स अमरावती.
  • टैलेंट सेतु प्राइवेट लिमिटेड पुणे.
  • क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कोटा, अमरावती.
  • एलआईसी इंडिया.
  • कल्पतरु स्किल डेवलपमेंट एकेडमी.
  • एलिगेंट कोटिंग प्राइवेट लिमिटेड.
  • हेंड मोटर्स एलएलपी.
  • संत तेजस्वी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड.
  • पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड.
  • पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड.
  • एलाइड रिसोर्स मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड.
  • धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड छत्रपति संभाजीनगर.
  • परम स्किल ट्रेनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड.

जॉब फेयर स्थान और तिथि समय

  • स्थान: श्री संत गजानन महाराज इंजीनियरिंग कॉलेज शेगांव जिला बुलदाना महाराष्ट्र
  • तिथि: 02/02/2024
  • समय: 10:00 AM – 05:00 PM
महाराष्ट्र में नौकरियों की भरमार, यहां 2 फरवरी को आयोजित होगा जॉब फेयर, जानें पात्रता
जॉब फेयर

Leave a Comment