MP Apex Bank Recruitment 2022: एमपी एपेक्स बैंक भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू, जरूरी दस्तावेज़

MP Apex Bank Recruitment 2022 ( एमपी एपेक्स बैंक भर्ती 2022)

पोस्ट का नाम: MP Apex Bank Recruitment 2022 ( मध्य प्रदेश सहकारी एपेक्स बैंक क्लर्क भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू )

मध्य प्रदेश सहकारी एपेक्स बैंक की तरफ से क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर और सुसाइटी मैनेजर के 2254 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बैंक में काम करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एपेक्स बैंक में काम करने का सुनहरा अवसर है। जो उम्मीदवार Madhya Pradesh Rajya Sahakari Apex Bank Recruitment 2022 के लिए वो नीचे दिए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

MP Apex Bank Bharti 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा, योग्यता, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। फॉर्म ऑनलाइन करने से पहले MP Apex Bank Recruitment 2022 Notification जरूर देखें।

विभागबैंक
कुल वेकेंसी2254
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि26/11/2022
अन्तिम तिथि25/12/2022
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि25/12/2022
परीक्षा तिथिअनुसूची के अनुसार
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस500 रुपए
एससी /एसटी250 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई ई चालान के माध्यम से कर सकते है।

MP Apex Bank Recruitment 2022 आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष
एमपी एपेक्स बैंक भर्ती 2022 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

एमपी एपेक्स बैंक भर्ती 2022 वेकेंसी डिटेल्स

पद नामपद
क्लर्क / कंप्यूटर ऑपरेटर726
संविदा170
सोसायटी प्रबंधक1358
कुल पद2254

एमपी एपेक्स बैंक भर्ती 2022 योग्यता

पद नामयोग्यता
क्लर्क / कंप्यूटर ऑपरेटर/संविदा/सोसायटी प्रबंधकभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री के साथ एक साल का डिप्लोमा या आईटीआई कोपा सर्टिफिकेट।

एमपी एपेक्स बैंक भर्ती 2022 परीक्षा केंद्र जिले

• भोपाल, इंदौर, सतना, जबलपुर, उज्जैन

एमपी एपेक्स बैंक भर्ती 2022 सिलेक्शन प्रकिया क्या है

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • एमपी एपेक्स बैंक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। आप ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी और आदि और document अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म accept नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले।

ऑनलाइन आवेदन Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप Click Here
ऑफिशियल अधिसूचना Click Here
फेसबुक पेज Click Here
टेलीग्राम चैनल Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

Leave a Comment