Post Office Recruitment 2024: पोस्ट ऑफिस में 44228 पदों पर नौकरी का मौका, 10वीं पास करें आवेदन

Post Office Recruitment 2024: भारतीय डाक विभाग की तरफ से डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के माध्यम से 44228 रिक्त डाक सेवक पदों पर भर्ती होनी है। पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

पोस्ट ऑफिस डाक सेवक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके है जो 15 अगस्त 2024 तक चलेंगे। ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए इंतजार कर रहे थे वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म जमा कर सके है।

इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर सीधे फॉर्म जमा कर सकते है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना की जांच कर सकते है।

India Post GDS Recruitment 2024 Notification

India Post GDS Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामभारतीय डाक विभाग
पदनामडाक सेवक
कुल पद44228
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि15/07/2024
अन्तिम तिथि15/08/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि15/08/2024
सुधार तिथि06-08/08/2024
मेरिट सूचीअनुसूची के अनुसार

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100 रुपए
एससी /एसटी/ महिलाएं0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
भारतीय पोस्ट ऑफिस भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

India Post Office GDS Vacancy 2024: कुल पद

भारतीय डाक विभाग में कुल 44228 डाक सेवकों के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। नीचे सभी प्रदेशों के अनुसार पदों की जानकारी दी गई है। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार प्रदेश के अनुसार आवेदन जमा कर सकते है।

  • उत्तर प्रदेश : 4588 पद
  • झारखंड : 2104 पद
  • मध्य प्रदेश : 4011 पद
  • पंजाब : 383 पद
  • महाराष्ट्र : 3170 पद
  • आसम : 896 पद
  • दिल्ली : 22 पद
  • उतराखंड : 1238 पद
  • बिहार : 2558 पद
  • राजस्थान : 2718 पद
  • नॉर्थ ईस्टर्न : 2255 पद
  • केरला: 2433 पद
  • उड़ीशा : 2477 पद
  • आंध्र प्रदेश : 1355 पद
  • वेस्ट बंगाल : 2543 पद
  • गुजरात : 2034 पद
  • तेलंगाना : 981 पद
  • तमिल नाडु : 3789 पद
  • कर्नाटक : 1940 पद
  • जम्मू कश्मीर : 442 पद
  • हिमाचल प्रदेश : 708 पद
  • हरियाणा : 241 पद
  • छत्तीसगड़ : 1338 पद
  • अन्य राज्य : N/A

Post Office Recruitment 2024 Qualification: जरूरी योग्यता

डाक सेवकों के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं परीक्षा पास करना आवश्यक है। साथ ही आपको अपनी लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना जांचे।

चयन प्रकिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन मैरिट के आधार पर किया जायेगा। उम्मीदवारों की मेरिट पिछली परीक्षा के अधार पर तय की जायेगी।

पोस्ट ऑफिस डाक सेवक भर्ती 2024 सैलरी

कैटेगरीसैलरी
बीपीएम12000-29380
एबीपीएम/ डाक सेवक10000-24470

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेनकार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • पोस्ट ऑफिस डाक सेवक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.indiapostgdsonline.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment