Rojgar Mela: विपरो एयरोस्पेस सहित 10 कंपनिया 25 को यहां लगाएंगी रोजगार मेला

Rojgar Mela: हरियाणा में विपरो एयरोस्पेस, आनंद ऑटोमोबाइल, सीएट टायर, MRF टायर, डिक्सन सहित 10 कंपनिया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नलवा हिसार में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है। आयोजित हो रहे जॉब फेयर में 500 से अधिक पदों पर चयन किया जाएगा। जिसमें 10वीं के साथ आईटीआई पास छात्र सामिल हो सकते है। चयनित होने वाले छात्रों को 14750 से 16500 रुपए तक सैलरी मिलेंगी।

ऐसे छात्र जो आयोजित हो रहे कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होना चाहते है वह अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नलवा हिसार में 25 मार्च 2025 को सुबह साढ़े 9 बजे उपस्थिति हो सकते है। कंपनियों से जुड़ी अधिक जानकारी नीचे साझा की गई है जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ें।

सामिल कंपनियों के नाम और सैलरी

Rojgar Mela: विपरो एयरोस्पेस सहित 10 कंपनिया 25 को यहां लगाएंगी रोजगार मेला
Rojgar Mela

आवश्यक दस्तावेज

  • Resume
  • Adhar Card
  • PAN Card
  • 10th/12th, ITI Marksheet
  • Bank Passbook
  • 4 Photo

Interview Address

Venue : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नलवा हिसार हरियाणा
Interview Date : 25/03/2025
Time: 09:30 AM

अधिक जानकारी: यहां देखे

Leave a Comment