RRC SR Apprentice Recruitment 2024: दक्षिण रेलवे में 2438 पदों पर निकली भर्ती, सरकारी नौकरी का मौका

RRC SR Apprentice Recruitment 2024: भारतीय दक्षिण रेलवे द्वारा अपरेंटिस पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2438 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस पदो पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

आरआरसी दक्षिण रेलवे अपरेंटिस 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई 2024 से शुरू चुके है जो 12 अगस्त 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते है।

RRC SR Apprentice Notification 2024 Overview

RRC SR Apprentice Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामभारतीय दक्षिण रेलवे
पदनाम अपरेंटिस
कुल पद2438
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि22/07/2024
अन्तिम तिथि12/08/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि12/08/2024

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100 रुपए
एससी /एसटी /सभी महिलाएं0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु15 वर्ष
अधिकतम आयु24 वर्ष
भारतीय दक्षिण रेलवे भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

RRC SR Vacancy 2024: कुल पद

भारतीय दक्षिण रेलवे में अपरेंटिस के कुल 2438 पदो पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। वर्क शॉप/ क्लस्टर के अनुसार पदो की जानकारी नीचे दी गई है।

Fresher Catagory Apprentice Vacancy

वर्क शॉप / क्लस्टरपद
Signal & Telecommunication
Workshop/ Podanur Coimbatore
18
Carriage & Wagon Works Perambur47
Railway Hospital/ Perambur MLT20
कुल पद85

EX ITI Catagory Apprentice Vacancy 2024

वर्क शॉप / क्लस्टरपद
Signal & Telecommunication Workshop/ Podanur Coimbatore52
Palakkad Division285
Carriage & Wagon Works Perambur350
Electrical Workshop130
Channai Division / Personal Branch24
Channai Division Electrical Rolling
Stock Avadi
65
Channai Division Electrical Rolling
Stock Royapuran
30
Channai Division Mechenical
Carriage And Wagon
250
Central Workshop Ponmalai201
Madurai Division84
Thruvananthapuram Division145
Salem Division222
Loco Works Perambur228
Engineering Workshop/ Arakkonam48
Channai Division Electrical/
Rolling Stock Arkkonam
48
Channai Division Electrical/
Rolling Stock Tambaram
55
Channai Division Mechanical Diesel22
Channai Division Railway
Hospital Perambur
03
Tiruchirapalli Division145
कुल पद2737

RRC SR Apprentice Recruitment 2024 Eligibility : जरूरी योग्यता

दक्षिण रेलवे में अपरेंटिस पदो पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास किया होना चाहिए। पोस्ट संबधित ट्रेड से आईटीआई पास किया होना आवश्यक है। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

  • फ्रेशर कैटेगरी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास किया होना चाहिए।
  • Ex कैटेगरी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं के साथ पोस्ट सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई पास किया होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

  • मेरिट सूची
  • मेडिकल जांच
  • दस्तावेज सत्यापन

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • दक्षिण रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

1 thought on “RRC SR Apprentice Recruitment 2024: दक्षिण रेलवे में 2438 पदों पर निकली भर्ती, सरकारी नौकरी का मौका”

Leave a Comment