SAIL Jobs Fraud: वाराणसी के महमूदगंज निवासी पूनम ने भेलपुर पुलिस स्टेशन में नौकरी लगवाने हेतु रुपए ऐठने का मुकदमा दर्ज कराया है। जब यह मामला पुलिस में आया तब इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई। पूनम तिवारी के अनुसार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी लगवाने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।
मऊ जिले के नेमडाड रामपुर निवासी रमेश चतुर्वेद और आकाश मुखर्जी के खिलाफ आरोप लगाया है। पूनम ने आरोप लगाया कि रमेश चतुर्वेदी का उनके घर आना जाना था। आने जानें के कारण नौकरी को लेकर अक्सर बात चीत चलती रहती थी। रमेश पर आरोप है कि वह खुद को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेल में ठेकेदार बताता था।
रमेश ने बताया कि आकाश मुखर्जी सेल में अधिकारी है जो यह काम करवा देगा। पूनम के अनुसार रमेश आकाश को अपना मित्र बताता था। कुछ समय बात रमेश आकाश को लेकर पूनम के घर आया। दोनों की बातचीत में उन्होंने बताया कि दो महीने के अंदर लगभग 250 लोगों की भर्ती होने वाली है।
रमेश के सजे जाल में फसकर पूनम ने खुद और अपने नौ रिश्तेदारों के साथ मिलकर रमेश को नौकरी के लिए पैसे दे दिए। नौकरी नही मिलने पर पूनम ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।