SBI CBO Recruitment 2023: एसबीआई में 5280 सर्कल आधारित अधिकारी पदों पर निकली भर्ती

SBI CBO Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सर्कल आधारित अधिकारी पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5280 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। बैंक में सीबीओ पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एसबीआई में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

एसबीआई सीबीओ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर 2023 से शुरू हो चुके है जो 17 दिसंबर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार State Bank of India CBO Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर सकते है।

SBI Circle Based Officer Recruitment 2023 Notification Overview

State Bank Of India CBO Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामस्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पदनामसर्कल आधारित अधिकारी
कुल पद5280
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि22/11/2023
अन्तिम तिथि17/12/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि17/12/2023
फेश 1 परीक्षाजनवरी 2024
एडमिट कार्डपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस750 रुपए
एससी /एसटी/ पीएच0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष
एसबीआई भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

SBI Circle Based Officer Vacancy 2023: कुल पद

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सर्किल आधारित ऑफिसर के कुल 5280 पदो पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। वर्ग के अनुसार पदों की जानकारी नीचे दी गई है।

वर्गपद
सामान्य2157
ओबीसी1421
ईडब्ल्यूएस527
एससी787
एसटी388
कुल पद5280
SBI CBO Recruitment 2023: एसबीआई में 5280 सर्कल आधारित अधिकारी पदों पर निकली भर्ती
SBI CBO Recruitment 2023

SBI CBO Recruitment 2023 Eligibility : जरूरी योग्यता

एसबीआई में सर्कल आधारित अधिकारी पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री पास उम्मीदवार होना चाहिए। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

एसबीआई सर्कल आधारित अधिकारी भर्ती 2023: चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

ऑब्जेक्टिव परीक्षा सूची

एसबीआई में सीबीओ भर्ती के लिए ऑब्जेक्टिव परीक्षा का आयोजन 120 अंको का होगा जिसे पूरा करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जायेगा।

परीक्षाप्रश्नअंकसमय/मिनट
English Language303030
Banking Knowledge404040
General Awareness/ Economy303030
Computer Aptitude202020
कुल120120120 मिनट

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सर्कल आधारित अधिकारी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment