B.Tech परीक्षा अब हिंदी में कराने की तैयारी, SSC और MBBS परीक्षा पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

B.Tech Exam News: केंद्र सरकार की तरफ से एसएससी और एमबीबीएस परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया जा चुका है। एसएससी और एमबीबीएस की परीक्षाएं हिंदी माध्यम के पूर्ण कराई जाएगी। एसएससी अपनी सभी परीक्षा भारतीय 15 भाषाओ में पूरी कराने की तयारी कर चुका है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार SSC और MBBS परीक्षा पर अपना निर्णय लें चुकी है। अब बी टेक की परीक्षा को भी हिंदी माध्यम से कराने पर तैयारी चल रही है। क्योंकि हिंदी भाषा का महत्त्व पीछे नही छोड़ा जा सकता। पूरे भारत में अधिकतम सभी हिंदी बोलना और लिखना जानते है।

कुछ छात्र महज अंग्रेज़ी विषय में कमजोर होने से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते और अपनी प्रतिभा को दिखाने से चूक जाते है। देश भर से पहले ही हिंदी भाषा में परीक्षा की मांग की जाती रही है। लेकिन अब जाकर सही फैसला होने की उम्मीद है। अगर बी टेक इंजीनियरिंग की परीक्षा भी हिंदी में कराई जाने लगेगी।

तो शिक्षा विभाग तेजी से नए मुकाम हासिल करने में कामयाब हो पायेगा। जिससे जो छात्र कस्वो छोटे गांव से आते है वह भी हिंदी माध्यम के जरिए बी टेक की बड़ी डिग्री हासिल कर सकते है। छात्र चिकित्सा के साथ तकनीकी ज्ञान भी हिंदी में प्राप्त कर पाएंगे। इसके लिए सभी अंग्रेज़ी की पुस्तकों को हिंदी में ट्रांसलेट किया जायेगा।

Leave a Comment