SSC CHSL Final Result 2022 : एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी

SSC CHSL Final Result 2022: स्टाफ कमीशन आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा का अन्तिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो SSC CHSL Exam 2022 में सामिल हुए थे। वह एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीधे परिणाम देख सकते है। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ईमेल मैसेज या अधिकारिक वेबसाइट द्वारा सूचना दे दी जाएगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1600 पदो पर भर्ती की जा रही है। एसएससी द्वारा अन्तिम रूप देते हुए परिणाम जारी कर दिया है।

संस्था का नामस्टाफ कमीशन आयोग
पदनामसीएचएसएल
कुल पद1600
परिणामऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि09/05/2023
अन्तिम तिथि08/06/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि10/06/2023
सुधार तिथि14-15 जून 2023
परीक्षा तिथि पेपर 102 – 22 अगस्त 2023
परीक्षा तिथि पेपर 226/06/2023
फाइनल रिजल्ट07/08/2023

SSC CHSL Final Result 2022 PDF Link

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के परिणाम जारी कर दिए गए है। उम्मीदवार जारी SSC CHSL Final Result 2022 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर सीधे देख सकते है। उम्मीदवार इस पोस्ट के माध्यम से भी परीक्षा परिणाम भी देख सकते है।

SSC CHSL Result 2022 ऐसे करें चैक?

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो आवेदक दिए गए सभी योग्यता चरण पूरे करते है। ऐसे उम्मीदवारों को अंतिम सूची मे रखा गया है। उम्मीदवार एसएससी CHSL Exam Result 2022 नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बड़ी आसानी से देख सकते है।

  • सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए।
  • उसके बाद आपको परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप नए टैब में एसएससी सीएचएसएल भर्ती रिजल्ट 2022 लिखा रहेगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब आप पीडीएफ में SSC CHSL Result 2022 देख सकते है।
परिणाम लिंकClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment