SSC JE Recruitment 2023: एसएससी जूनियर इंजीनियर के 1324 पदों पर निकली भर्ती, जानें सम्पूर्ण जानकारी

SSC JE Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1324 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए जूनियर इंजीनियर पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है जो 16 अगस्त 2023 तक चलेंगे। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में हुई त्रुटियों का सुधार 17 से 18 अगस्त 2023 तक कर सकते है। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार SSC Junior Engineer Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर सकते है।

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 अधिसूचना

SSC JE Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामकर्मचारी चयन आयोग
पदनामजूनियर इंजीनियर
कुल पद1324
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि26/07/2023
अन्तिम तिथि16/08/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि16/08/2023
सुधार तिथि17 से 18 अगस्त 2023
परीक्षा तिथिअक्टूबर 2023
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100 रुपए
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

SSC JE Vacancy 2023 : एसएससी जेई भर्ती कुल पद

एसएससी जूनियर इंजीनियर के कुल 1324 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। वर्ग के अनुसार पदो की जानकारी नीचे दी गई है।

वर्गपद
सामान्य613
ईडब्ल्यूएस121
ओबीसी288
एससी206
एसटी96

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 के लिए जरूरी योग्यता

BRO (Border Road Organization)BE/B Tech Degree in Related Trade
Or
Diploma In Releted Trade With 2 Year Experience
CPWD (Central Public Works Department)Engineering Diploma In Related Trade
CWC (Central Water Commission)Engineering Diploma In Related Trade
Central Water And Power Research CentreEngineering Diploma In Related Trade
Directorate of Quality Assurance NavalDegree in Related Trade
Or
Diploma In Releted Trade With 2 Year Experience
MES (Military Engineering Services)Degree in Related Trade
Or
Diploma In Releted Trade With 2 Year Experience
NTRO ( National Technical Research Organization)Engineering Diploma In Related Trade
Farakka Barrage ProjectEngineering Diploma In Related Trade

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

SSC JE Recruitment 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से SSC JE Bharti 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास SSC Junior Engineer Recruitment 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी SSC JE Bharti के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती का लाभ मिल सके।

Leave a Comment