Success Story 2023: बोंथा तिरुपति रेड्डी जिन्होंने बेहद कम संसाधनों के चलते भी रेलवे में दो सरकारी नौकरी पाई। कहते ना कि अगर आप किसी को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात आपको उसे पाने की कोशिश में जुट जाती है। यह वाक्य कही न कही बोंथा तिरुपति रेड्डी पर बिल्कुल फिट बैठता है जिन्होंने महज यूट्यूब की पढ़ाई से सरकारी नौकरी पाने का सपना साकार किया। तभी तो कहा गया है मुकाम तक पहुंचने के लिए कोशिश जरूरी है लेकिन अगर आपने कोशिश ही नहीं की तो जीवन व्यर्थ सा प्रतीत होता है।
आज हम इस लेख में बोंथा तिरुपति रेड्डी जोकि आंध प्रदेश के रहने वाले है इनकी स्टोरी के बारे में बताने वाले है। कि किस तरह उन्होंने काम संसाधन होते हुए भी हिम्मत नही हारी और कामयाबी पाने के लिए निरंतर प्रयास करते है। आखिरी में उन्हें जो सफलता मिली यकीनन हैरान करने वाली है।
Success Story 2023: मंदिर में बैठकर घंटो करते थे पढ़ाई
बोंथा तिरुपति रेड्डी की परिवार की स्थिति अच्छी नहीं थी। हालत देख वह पढ़ाई के साथ खेती में पिता का हाथ भी बटाते थे। गांव में नेटवर्क की समस्या के कारण खेतो में बने मंदिर को ही स्टडी रूम बना दिया। वह हर दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे। वह पैसों की तंगी के कारण कोचिंग नही कर पाए। लेकिन उन्होंने ऑनलाइन को अपना हथियार बनाया और यूट्यूब से ही पढ़ाई में जुट गए।
Success Story 2023 : रेलवे में दो नौकरी पाई
बोंथा तिरुपति ने स्नातक के बाद रेलवे की तेयारी शुरू की थी। उन्होंने गणित, फिजिक्स और कंप्यूटर साइंस से स्नातक डिग्री हासिल की है। अपनी लगातार मेहनत के बाद उन्होंने रेलवे में सहायक और वाणिज्यक सह टिकट क्लर्क के रूप में दो नौकरी प्राप्त की है। अभी भी बोंथा तिरुपति नौकरी के साथ अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है।
यह भी देखे : सिर्फ 1 साल की तैयारी में 22 साल की अनन्या सिंह बनी IAS, घर पर रहकर ऐसे बनाया स्टडी शेड्यूल
व्हाट्सएप ग्रुप | Click Here |
टेलीग्राम चैनल | Click Here |
अन्य जानकारी | यहां देखें |