Success Story IAS Ananya Singh: यूपीएससी परीक्षा देने के लिए हर साल लाखों छात्र आवेदन करते है। लेकिन चयन कुछ का ही हो पाता है। यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करने का सपना सभी देखते है लेकिन सफलता का ताज कुछ स्टूडेंट्स के सिर ही चढ़ पाता है। आज हम बात करने वाले है आईएएस अधिकारी अनन्या सिंह के बारे में, जिन्होंने पहले प्रयास से सिर्फ 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर सफल अभ्यर्थियों में अपना नाम दर्ज कराया है।
स्कूल में रही जिला टॉपर
Youngest IAS Officer Ananya Singh: आज यूपीएससी की तैयारी करने वाले सभी अभियार्थी आईएएस अनन्या सिंह के वारे में जानते होंगे। लेकिन चंद लोगो को इनकी सफलता के पीछे लगने वाली मेहनत के वारे में पता होगा। आपको बता दे अनन्या बचपन से ही पढ़ाई लिखी में काफी तेज थी।
हाई स्कूल परीक्षा में 96 प्रतिशत और इंटर मीडिएट परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया था। श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से उन्होंने इकोनॉमिक्स ओनर्स में ग्रेड्यूशन की डिग्री हासिल की थी। बात करें उनकी शुरुआती पढ़ाई की तो, यह प्रयागराज सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से की है।
Success Story: कितने घंटे पढ़ाई कर यूपीएससी परीक्षा पास की
Youngest IAS Officer अनन्या सिंह ने ग्रैजुएशन के आखिरी साल से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। वह हर दिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई किया करती थी। लगातार पढ़ाई से उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में उच्च स्थान हासिल किया। लेकिन यह बिलकुल आसान नहीं है।
यह सुनने में काफी अच्छा लगता है कि सिर्फ 7 से 8 घंटे की पढ़ाई से यूपीएससी परीक्षा पास की जा सकती है। हा यह मुमकिन है लेकिन इसके लिए लगन बेहद जरूरी है जोकि अनन्या ने केवल एक वर्ष में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करके दिखाई।
दोस्ती यारी को भी त्यागना पढ़ा
जिन लोगो के हौसले बुलंद होते है वह आने वाली सभी मुसिवतो से लड़ने में कामयाब हो ही जाते है। अनन्या सिंह को तैयारी के समय काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने समय को स्थर रखने के लिए एक साल तक मौज मस्ती से लेकर दोस्ती यारी भी त्याग दी।
उन्होंने पूरी लगन के साथ पढ़ाई पर फोकस किया। यही नतीजा है कि उन्होंने साल 2019 में पहले प्रयास से महज 22 साल की उम्र में 51वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी परीक्षा पास कर ली।
Success Story Bonus: तभी तो कहते है, जब आपके हौसले बुलंद हो तो पूरी कायनात आपको आपके सपनों तक पहुंचने में मदद करती है। आपको अपने सपने पूरे करने से केवल आप रोक सकते है। इस संसार में ऐसा कोई प्राणी नही जो आपको रोक सके, जो आपको झुका सके। आप कुछ बड़ा करने लिए है। अपने आप को समेटे मत रहिए। फैलाए और फलाए जब तक सफलता प्राप्त न हो जाए।
यह भी देखें: हफ्ते में दो दिन पढ़ाई, लगातार तीन बार हुई फेल, यूपीएससी में हासिल की 11वीं रैंक
व्हाट्सएप ग्रुप | Click Here |
टेलीग्राम चैनल | Click Here |
अन्य जानकारी | यहां देखें |
1 thought on “Success Story: सिर्फ 1 साल की तैयारी में 22 साल की अनन्या सिंह बनी IAS, घर पर रहकर बनाया स्टडी शेड्यूल”