UIIC AO Recruitment 2024: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में 200 प्रशासनिक अधिकारी पदो पर निकली भर्ती

UIIC AO Recruitment 2024: यूनाइटेड इंडिया कंपनी इंश्योरेंस लिमिटेड द्वारा प्रशासनिक अधिकारी पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 200 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। एक अच्छी नौकरी की खोज रहे बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

UIIC प्रशासनिक अधिकारी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुके है जो 5 नवंबर 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर विजिट कर सकते है।

UIIC Administrative Officer Notification 2024 Overview

UIIC Administrative Officer Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामयूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
पदनाम200
कुल पदप्रशासनिक अधिकारी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि15/10/2024
अन्तिम तिथि05/11/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि05/11/2024
परीक्षा तिथि14/12/2024
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से 10 दिन पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस1000 रुपए
एससी /एसटी/ पीएच250 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

UIIC AO Vacancy 2024: कुल पद

पद नामपद
AO Generalist100
Legal20
AO Finance And Invest20
AO Risk Management10
AO Chemical Engineer /
Mechatronics Engineer
10
Data Analytics20
AO Automobile Engineers20
Total200

UIIC AO Recruitment 2024 Eligibility: जरूरी योग्यता

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में आवेदन करने हेतु पोस्ट सम्बन्धित स्ट्रीम से बेचकर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए। नीचे पोस्ट अनुसार योग्यता की जानकारी साझा की गई है। जिसे उम्मीदवार चेक कर सकते है। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

  • AO Generalist: किसी भी स्ट्रीम से 60 प्रतिशत अंको के साथ बेचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • AO Legal : LAW से 60 प्रतिशत अंको के साथ बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • AO Finance And Invest : कॉमर्स बी कॉम परीक्षा 60 प्रतिशत अंको के साथ पास होना चाहिए।
  • Actuaries : स्टेटिक्स/ माथमेटिक/ एक्चुरियल से 60 प्रतिशत अंको के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • AO Risk Management : रिस्क मैनेजमेंट के साथ किसी भी ट्रेड से से बी ई, बी टेक या ME, एम टेक परीक्षा 60 प्रतिशत अंको के साथ पास होना चाहिए।
  • AO Chemical Engineer / Mechatronics Engineer : पोस्ट संबधित ट्रेड से बी ई या बी टेक या मास्टर डिग्री होनी है। कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ।
  • AO Automobile Engineers : पोस्ट संबधित ट्रेड से बी ई या बी टेक या मास्टर डिग्री होनी है। कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ।
  • Data Analytics : पोस्ट संबधित ट्रेड से बी ई या बी टेक या मास्टर डिग्री होनी है।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन

परीक्षा पैटर्न प्रशासनिक अधिकारी

विषयसवालअंक
Reasoning2525
English Language4040
Quantitative Aptitude &
Computer Literacy
2525
General Awareness2020
Computer Knowledge3020
An additional test to assess technical &
professional knowledge in relevant discipline
60120
कुल200250

नोट: परीक्षा में सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 150 मिनट का समय दिया जायेगा।

परीक्षा पैटर्न जर्नलिस्ट

विषयसवालअंक
Reasoning5050
English Language5060
Quantitative Aptitude &
Computer Literacy
4050
General Awareness4050
Computer Knowledge2040
कुल200250

नोट: परीक्षा में सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 150 मिनट का समय दिया जायेगा।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी प्रशासनिक अधिकारी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment