UP PCS Exam 2024 Postponed: यूपी पीसीएस परीक्षा स्थगित, नई परीक्षा तिथि जारी

UP PCS Exam 2024 Postponed: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS प्रीलिम्स परीक्षा 2024 स्थगित कर दी है। परीक्षा इसी महीने अक्टूबर में आयोजित होनी थी। जिसे आगे बढ़ाते हुए बोर्ड ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है। अब परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में किया जा सकता है। विभाग जल्द अधिकारिक नोटिस जारी कर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी साझा की जाएंगी।

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी। जिसे दो पालियों में पूर्ण कराया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। पेपर में कुल 200 अंक होंगे जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे की परीक्षा होगी।

इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 जनवरी 2024 से शुरू किए गए थे जिन्हें 29 जनवरी 2024 तक पूर्ण कर लिए गए। परीक्षा पोस्टपोइंड नोटिस UPPSC की अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.gov.in पर जाकर सीधे जांच सकते है। उम्मीदवार नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी नोटिस की जांच कर सकते है।

यूपी पीसीएस परीक्षा स्थगित नोटिस

Leave a Comment