UP Police Reexam: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 60244 कांस्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू है। विभाग द्वारा 17 और 18 फरवरी को दोनो पालियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसको लेकर छात्र पेपर लीक मामले में विभाग पर आरोप लगा रहे है। सोशल मीडिया X पर अभी Up Police Reexam हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। जिसे अभी तक 1.7 मिलियन से अधिक लोगो ने ट्वीट किया है। बही दूसरी ओर X पर ही UPP Police Leaked हैश टैग ट्रेंड कर रहा है जिसे अभी 1.9 मिलियन बार ट्वीट किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे है। जिसमे लिखा हुआ है कि मऊ में दूसरी पाली की परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। छात्र भर्ती बोर्ड से इस परीक्षा को रद्द करके दुबारा एग्जाम कराने की मांग कर रहे है। छात्रों द्वारा विधायको एवम अन्य मंत्रियों से बातचीत जारी की है।
UP Police Leaked पर बोर्ड ने दी जानकारी
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर एक आंतरिक कमेटी गठित कर दी है जोकि इस मामले की पूरी जांच करेंगी। गठित कमेटी मामले की जांच कर विभाग को सौंपेगी। इसके बाद ही विभाग इस भर्ती को लेकर आगे कोई कदम उठा सकेगा।
बोर्ड ने साफ कर दिया है कि एक्स पर जो जानकारियां साझा की जा रही है वह सभी फर्जी है। किसी शिफ्ट का पेपर लीक नही हुआ है। सोशल मीडिया पर पेपर लीक से जुड़ा हुआ भ्रम फैलाया जा रहा है।
बोर्ड द्वारा 18 फरवरी को अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए आगे बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए टेलीग्राम की एडिट सुविधा का प्रयोग करके सोशल मीडिया पर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है। बोर्ड इस मामले की पूरी जांच कर रहा है। परीक्षा सुरक्षित एवम सुचारू रूप से जारी है।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है।बोर्ड एवं @Uppolice इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है।
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) February 18, 2024
परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है।
इतने छात्र हुए परीक्षा में सम्मलित
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 60244 कांस्टेबल पदों पर भर्ती हेतु 48 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमे 503000 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इस भर्ती परीक्षा को पूर्ण करने के लिए विभाग द्वारा 75 जिलों में 2385 परीक्षा के केंद्र बनाए गए। जहां परीक्षा का आयोजन किया गया।
Education ke bare me knowledge