UPPSC One Day One Shift Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा दो दिन अलग अलग शिफ्ट में कराने के फैसले के विरोध में छात्र लगातार 4 दिनों से विरोध जता रहे थे। जिसे लेकर आज गुड न्यूज सामने निकल रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद आयोग ने अपने फैसले को बदल दिया है। अब UPPSC परीक्षा एक ही दिन एक ही शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। जिसे मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया जायगा। क्या आप जानते है आखिर क्या इसके फायदे और क्यों छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
एक दिन एक परीक्षा के फायदे
एक ही दिन एक पाली परीक्षा आयोजित होने से सभी के प्रश्न पत्र एक जैसे होंगे। जिससे एक प्रकार के प्रश्न पत्र होने से नॉर्मलाइजेशन सिस्टम का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। सभी छात्रों को एक जैसे प्रश्न पत्र और पेपर लीक जैसे मामले सामने नहीं आएंगे।