AAI Junior Executives Recruitment: एयरपोर्ट पार निकली 596 पदों पर भर्तियां

AAI Junior Executives Recruitment • AAI Junior Executives syllabus • AAI Junior Executives Recruitment Notification 2023 • AAI Executive Salary • AAI Junior Executives Exam 2023

AAI Junior Executives Bharti 2023: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ( AAI) में जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदो पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। अगर आप भी एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है। तो AAI Executive भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर है।  भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की तरफ से 596 रिक्त एक्सक्यूटिव के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करना चाहते है तो अधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2023 तक जमा कर सकते है।

AAI Junior Executives Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

पोस्ट का नाम: AAI Junior Executives Recruitment 2023

संस्था का नामभारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
पदनामजूनियर एक्जीक्यूटिव
कुल वेकेंसी596
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि22/122022
अन्तिम तिथि21/01/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि21/01/2023
परीक्षा तिथिअनुसूची के अनुसार
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस300 रुपए
सभी महिलाएं0
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु
अधिकतम आयु27 वर्ष
AAI Junior Executives Recruitment 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

AAI Junior Executives Recruitment 2023 वेकेंसी डिटेल्स

पद नामपद
इंजीनियरिंग- सिविल62
इंजीनियरिंग- इलेक्ट्रिकल84
इलेक्ट्रॉनिक्स440
आर्किटेक्चर10
कुल पद596

AAI Junior Executives Recruitment 2023 योग्यता

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में सिविल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स आदि विषयों में डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।

AAI Junior Executives Recruitment 2023 सिलेक्शन प्रकिया क्या है

गेट-2020/2021/2022 में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • AAI Junior Executives Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। आप ऑनलाइन आवेदन के लिए official website www.aai.aero या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि और document अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म accept नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले।

ऑनलाइन आवेदन Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप Click Here
ऑफिशियल अधिसूचना Click Here
फेसबुक पेज Click Here
टेलीग्राम चैनल Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

Leave a Comment