AIATSL Bharti 2023: एयर इंडिया में 495 पदों पर निकली सीधी भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी का आखिरी अवसर

AIATSL Bharti 2023 ( एयर इंडिया एयरपोर्ट भर्ती 2023 )

AIATSL Recruitment 2023: एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जा रही है। एयर इंडिया में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

एयर इंडिया इस भर्ती के माध्यम से कुल 495 पदों पर भर्ती करेगा। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार AIASL bharti 2023 के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट www.aiasl.in पर जाना होगा।

AIATSL Recruitment 2023 Notification Details

AIATSL AIRPORT Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामएयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट
सर्विसेज लिमिटेड
पदनामविभिन्न
कुल पद495
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

साक्षरतासाक्षरता तिथि
ग्राहक सेवा कार्यकारी17 अप्रैल 2023
जूनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव18 अप्रैल 2023
रैंप सर्विस एक्जीक्यूटिव / यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर19 अप्रैल 2023
अप्रेंटिस20 अप्रैल 2023

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु28 वर्ष
AIATSL भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

AIATSL Vacancy 2023 : कुल पद

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कुल 495 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी नीचे दी गई है जिसे ध्यान पूर्वक देखें।

  • ग्राहक सेवा कार्यकारी – 80 पद
  • जूनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव -64 पद
  • रैंप सर्विस एक्जीक्यूटिव / यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर -121 पद
  • हैंडीमन – 230 पद

AIATSL Recruitment 2023 के लिए जरूरी योग्यता

  • ग्राहक सेवा कार्यकारी – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान स्नातक होना चाहिए। कम्प्यूटर का अनुभव होना चाहिए।
  • जूनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए साथ कंप्यूटर का अनुभव होना चाहिए।
  • रैंप सर्विस एक्जीक्यूटिव – इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल, मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। या NCVT से आईटीआई पास होना चाहिए।
  • यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए। हेवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • हैंडीमैन – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए। इंग्लिश लिखना और पढ़ना आता हो।
  • कंडीडेट अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

चयन प्रकिया

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन सीधे मॉक इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नही होगी।

कितनी मिलेंगी सैलरी?

  • ग्राहक सेवा कार्यकारी – 25980
  • जूनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव – 23640
  • रैंप सर्विस एक्जीक्यूटिव – 25980
  • यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर : 23640
  • हैंडीमन – 21330

इंटरव्यू लोकेशन

एचआरडी डिपार्टमेंट, एआई यूनिटी कॉम्प्लेक्स, पल्लवरम, कंटोनमेंट, चेन्नई-600043

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • एआई एयरपोर्ट भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aiasl.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • अपनी पोस्ट के अनुसार निर्धारित तिथि को एचआरडी डिपार्टमेंट, एआई यूनिटी कॉम्प्लेक्स, पल्लवरम, कंटोनमेंट, चेन्नई-600043 पते पर इंटरव्यू के लिए जाए।

ऑफलाइन फॉर्मClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से AIATSL AIRPORT Recruitment 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास AIATSL Bharti 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी AIATSL Vacancy 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी एयर इंडिया एयरपोर्ट भर्ती 2023 का लाभ मिल सके।

Leave a Comment